बिहार-झारखण्ड में पांव पसारने की जुगत में नक्सली, शुरू किया भर्ती अभियान
बिहार और झारखण्ड में पांव पसारने की नीयत से पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी और भाकपा (माओवादी) ने संयुक्त रूप से भर्ती अभियान चलाया है। इसके लिए बाकायदा पर्चा के रूप में विज्ञापन निकाला गया है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित डुमरिया में ऐसे पर्चे मिले हैं।
By Prasoon Pandey Edited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 10:31 PM (IST)
पटना। बिहार और झारखण्ड में पांव पसारने की नीयत से पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी और भाकपा (माओवादी) ने संयुक्त रूप से भर्ती अभियान चलाया है। इसके लिए बाकायदा पर्चा के रूप में विज्ञापन निकाला गया है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित डुमरिया में ऐसे पर्चे मिले हैं।
सेना व पुलिस के जवानों को लालच नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य मेमलाल किस्कू के घर छोड़े गये उक्त पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लालच दिया है कि अगर वे सच्ची देश सेवा के लिए संगठन में शामिल होते हैं तो उन्हें तीन से पांच लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।पांव पसारने की जुगत में नक्सली
पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी और भाकपा (माओवादी) द्वारा छोड़े गये पर्चे को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि बिहार और झारखण्ड में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ दी है, इसलिए उन्होंने संगठन के विस्तार की योजना बनाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।