Move to Jagran APP

बाढ़ से निपटने की तैयारी, CM नीतीश ने अधिकारियों से पूछा - सब ठीक तो है ना...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जलसंसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में तटबंधों की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे उन्होंने तटबंधों की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए।

By Pramod PandeyEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2016 07:14 PM (IST)

पटना [वेब डेस्क ]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग को तटबंधों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में बाढ़ की आशंका और उससे उत्पन्न होने वाले खतरे से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।

पढ़ेंः बेउर व अन्य जेलों में लगेगा जैमर, युवकों को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

इस दौरान उन्होंने तटबंधों की सुरक्षा के लिए पूरी चौकसी बरतने की हिदायत दी। विभाग ने आश्वस्त किया है कि राज्य में फ्लड फाइटिंग की पूरी तैयारी है।मुख्यमंत्री ने गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी और अवधारा समूह की नदियों समेत अन्य सभी नदियों में बाढ़ की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि अभी हालात पूरी तरह नियंत्रण में है।आपदा प्रबंधन की राशि सभी जिलों में पहुंच चुकी है। अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य के सभी तटबंध सुरक्षित हैं, फिलहाल उन्हें किसी तरह का खतरा नहीं है।

पढ़ेंः पटना पहुंचे तोगड़िया को तेजस्वी की चेतावनी, सद्भाव बिगाड़ा तो निपटेगी सरकार

समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजनस सिंह ललन, आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी के साथ जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी शामिल हुए।

बाढ़ के प्रभाव में आने वाले जिले

सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, शिवहर, मधुबनी, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, अररिया, गोपालगंज, सारण, सीवान, वैशाली, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, पटना, मुंगेर, लखीसराय, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, बक्सर, भोजपुर और नालंदा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।