Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: पुराने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव की तैयारी में नीतीश सरकार, ले लिया बड़ा फैसला

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 09:33 PM (IST)

    बिहार सरकार के सात नए मंत्रियों को विभाग दे दिया गया है। अब नीतीश सरकार नए मंत्रियों को दायित्व देने के बाद पुराने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव की तैयारी कर रही है। वर्तमान में नौ ऐसे मंत्री हैं जिनके पास दो-दो जिले का प्रभार है। इसमें भाजपा कोटे से उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ चार मंत्री हैं।

    Hero Image
    पुराने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव की तैयारी में नीतीश सरकार। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार में सात नए मंत्रियों के सम्मिलित होने एवं दायित्व बंटने के उपरांत अब पुराने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बदलाव की तैयारी चल रही है। वर्तमान में नौ ऐसे मंत्री हैं जिनके पास दो-दो जिले का प्रभार है। इसमें भाजपा कोटे से उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के साथ चार मंत्री हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि जदयू के पांच मंत्री ऐसे हैं, जिनके पास दो-दो जिले का प्रभार है। अब इन मंत्रियों पर दायित्व को बोझ कम करने के साथ ही जिले के प्रभार में भी परिवर्तन की तैयारी चल रही है।

    इन मंत्रियों को मिल सकता है प्रभार

    उधर, नीतीश सरकार में शपथ लेने वाले सात नए मंत्रियों (जिवेश कुमार, संजय सरावगी, डॉ. सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह, मोतीलाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल, कृष्ण कुमार मंटू) को जिले का प्रभार मिलने की प्रतीक्षा है।

    उल्लेखनीय है कि सरकार के मंत्रियों को जिला कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति का अध्यक्ष सह जिला का प्रभारी मंत्री बनाया जाता है। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को पास दो जिलों मुजफ्फरपुर और भोजपुर जिले का प्रभार है। अशोक चौधरी के पास सीतामढ़ी एवं जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री का दायित्व है।

    वहीं, नीतीश मिश्रा के पास गया एवं अररिया जिले के प्रभारी मंत्री हैं। श्रवण कुमार के पास समस्तीपुर एवं मधेपुरा जिले के प्रभारी मंत्री हैं। विजय चौधरी के पास नालंदा एवं पूर्णिया जिले के प्रभारी मंत्री का दायित्व है। नितिन नवीन के दायित्व में बक्सर एवं कैमूर है।

    शीला कुमारी के पास शेखपुरा एवं लखीसराय जिले का दायित्व है। वहीं, जमा खान किशनगंज एवं शिवहर जिले के जिला कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति का अध्यक्ष सह जिला का प्रभारी मंत्री हैं।

    पवित्र रमजान महीने के आरंभ होने पर प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री ने दी बधाई

    पवित्र रमजान महीने के आरंभ होने पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है। पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है।

    खुदा की नजर में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती हैं। खुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम इंसानों पर अपनी रहमतों की बारिश करते हैं। मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ करते हुए कहा कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करे।

    हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज्जत की भावना को बढ़ाए, ताकि हम लोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें।

    यह भी पढे़ं- 

    Bihar Politics: 'धैर्य रखें तेजस्वी यादव; नीतीश कुमार और 15 साल करेंगे काम', डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने दिया जवाब

    Bihar Politics: नीतीश मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, विधायक ने बोला- मैं इसके लिए दलाली नहीं करता...