ओवैसी के बयान से 90 साल की वृद्धा को लगा सदमा, बेटे ने किया देशद्रोह का मुकदमा
हैदराबाद के सांसद व एआइएमआइएम सुप्रीमाे असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय नहीं बोलने से 90 साल की एक वृद्ध महिला को गंभीर सदमा लगा है। बयान की जानकारी मिलने पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अब अाहत वृद्धा के पुत्र ने ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
By Amit AlokEdited By: Updated: Fri, 18 Mar 2016 12:30 PM (IST)
गोपालगंज। हैदराबाद के सांसद व एआइएमआइएम सुप्रीमाे असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय नहीं बोलने से 90 साल की एक वृद्ध महिला को गंभीर सदमा लगा है। बयान की जानकारी मिलने पर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अब अाहत वृद्धा के पुत्र ने ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज नगर थाना के एकडेरवा गांव निवासी 90 वर्षीय रसीदन खातून को ओवैसी के भारत माता की जय नहीं बोलने के कारण सदमा लगा है। रसीदन घर में ओवैसी के बयान वाली खबर देख रही थीं। सदमा लगने से तबीयत बिगडने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज इस मामले को लेकर रसीदन के बेटे कुर्बान अंसारी ने ओवैसी के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट में देशद्रोह का मुकदमा दायर किया। अदालत ने मुकदमे को सुनवाई के लिए सुरक्षित रख लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।