चोरी कर OLX पर डाल, HITECH चोरी का भंडाफोड़ अब ढूंढ रही पुलिस
पटना पुलिस ने शातिर और हाइटेक बाइक चोर गिरोह के कुछ सदस्यों को धर दबोचा है। इनसे मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग चोरी की बाइक को ओएलएक्स पर बेच देते थे।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Thu, 02 Feb 2017 11:15 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। पटना में बाइक के शातिर और हाइटेक चोर हैं, जो बाइक चुराकर ओएलएक्स पर बेच देते हैं।पटना में बेऊर के सिपारा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस गश्ती दल के हत्थे चढ़े सिगोड़ी थाना क्षेत्र के रोगानियाडीह निवासी राहुल के सहारे पुलिस ने एक हाइटेक अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।
चोरी की बाइक को यह गिरोह हाईटेक तकनीक का सहारा लेकर फर्जी वेबसाइट बना ओलएलएक्स पर डाल आसानी से अच्छे दामों में बेचते थे। इतना ही नहीं चोरी की यह बाइक नक्सलियों को भी बेची जाती थी।ओएलएक्स पर डालने से पहले शातिर हाईटेक अन्तर्जिला चोर गिरोह के सदस्य बाइक के इंजन और चेचीस का नंबर भी बदल देते थे। बेऊर व जक्कनपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने पटना अरवल जहानाबाद गया इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी करके इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की छह बाइकें बरामद की हैं।एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि स्पेशल पुलिस टीम गिरोह के अन्य फरार सदस्यों को दबोचने के लिए पटना से लेकर अरवल जहानाबाद और गया इलाके में अभी छापेमारी कर रही है।
ससुराल से रुठकर मायके जा रही थी नवविवाहिता, युवक पकड़कर ले गए बाग मेंपटना पश्चिमी के एसपी रवींद्र कुमार ने बताया कि 29-30 जनवरी की रात सिपारा पुल के पास पुलिस गश्ती दल ने पल्सर बाइक से जा रहे राहुल, पिता सुरेंद्र दास, सिगोड़ी को पकड़ा. राहुल जिस पल्सर बाइक को चला रहा था वह बेऊर थाना इलाके से ही चुरायी गयी थी। सख्ती से पूछताछ करने पर बाइक चोरों के इस बड़े गिरोह की कारस्तानी को राहुल ने परत-दर-परत खोल दिया।
खूबसूरत बारगर्ल के साथ नाच रहे थे युवक, चला दी गोली बारगर्ल की मौतसिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार बाइक चोरों ने बताया कि अब तक इनके गिरोह के सदस्यों ने तीन दर्जन बाइक चोरी करके खपा दिया। गिरफ्तार राहुल ने पुलिस को बताया है कि उसे चोरी की बाइक को गौरीशंकर तक पहुंचाने के एवज में पांच हजार रुपये मिलते थे।पुलिस टीम को गिरफ्तार चोरों ने अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।