Move to Jagran APP

बिहार: नवादा व बेतिया में व्यवसायियों से मांगी गई रंगदारी, कहा- दो वरना भुगतो

अपराधियों ने बिहार के नवादा व बेतिया में व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की है और न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

By Pramod PandeyEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 06:11 PM (IST)

पटना [वेब डेस्क ]। राज्य में बेखौफ अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है।बुधवार को दो अलग-अलग जिलों में व्यवसायियों से रंगदारी मांगकर अपराधियों ने दहशत फैला दी।

नवादा में पेट्रोल पंप व्यवसायी से 13 लाख रुपये की मांग की गई वहीं पश्चिम चंपारण के जिलामुख्यालय बेतिया में लाल बाजार के कपड़ा व्यवसायी को दस लाख रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई।

नवादा में पर्चा साटकर पंप संचालक से मांगी रंगदारी

नवादा-पकड़ीवरवां पथ पर वारिसलीगंज थाना के बाघी बरडीहा के समीप स्थित कौशल पेट्रोल पम्प के संचालक से पम्प के नोजल पर पर्चा साट कर रंगदारी की मांग की गई। एक सप्ताह के अंदर पेट्रोल पम्प संचालक से रंगदारी मांगने की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व कौआकोल में एक पम्प पर रंगदारी की मांग को ले गोलीबारी की गई थी।

पढ़ेंः बाप की हत्या कर पहुंचा थाने. कहा- संपत्ति में नहीं दे रहे थे हिस्सा

बेतिया के कपड़ा व्यवसायी को फोन पर दी धमकी

उधर पश्चिम चंपारण के जिलामुख्यालय बेतिया के लाल बाजार में कपड़ा व्यवसायी गिरधारी लाल रुंगटा से फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। पैसा नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

इस संबंध में एएसपी (अभियान) राजेश कुमार ने बताया है कि व्यवसायी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। व्यवसायी गिरधारी लाल रुंगटा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हैं।

बकौल पुलिस, अपराधियों ने गिरधारी लाल रुंगटा के मोबाइल पर 9507893871 से फोन कर 10 लाख की रंग्दारी मांगी है।

पढ़ेंः बिहार पहुंचे सुब्रत रॉय, कहा-सहारा को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं

बेतिया में लगातार मांग से सनसनी

गौरतलब है कि आईएमरॉयल ग्रुप द्वारा पहली बार 22 मई को बेतिया के हरवाटिका चौक के पास सोये वेल्डिंग व्यवसायी को रात में पहले ईट पत्थर से मारकर घायल करने के बाद वहां के एक और बालू व पत्थर व्यवसायी से 10-10 लाख की रंगदारी मांगी गयी तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। बाद में एक पर्चा छोड़ चलते बना।

एक सप्ताह बाद बेतिया बस स्टैंड के पास प्रभावती ड्रग के शटर पर 28 मई की रात को पोस्टर चिपका कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। 3 जून की रात को चिकित्सक डॉ. एनएन शाही के आवास पर बम फोड़कर 35 लाख की रंगदारी मांगी गई। बता दें कि शाही जदयू के जिला अध्यक्ष भी हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।