रिजल्ट घोटाला : पापा गए जेल, अब बेटी के नाम का इस्तेहार चस्पा
रिजल्ट घोटाले में सभी आरोपियों सहित बच्चा राय के जेल जाने के बाद अब उसकी बेटी शालिनी राय सहित तीनों फरार टॉपरों के घर पर इस्तेहार चस्पा किया गया है।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Fri, 01 Jul 2016 03:08 PM (IST)
पटना [जेेएनएन]। रिजल्ट घोटाले के सिलसिले में नाबालिग रूबी की गिरफ्तारी को लेकर चौतरफा आरोप झेल रही एसआइटी ने गुरुवार की देर शाम बच्चा राय की बेटी शालिनी सहित तीनों फरार टॉपरों के घर पर इस्तेहार चस्पा कर दिए। ये इस्तेहार निगरानी कोर्ट ने जारी किए थे। वैशाली के साथ टीम मुजफ्फरपुर भी गई और वहां भी एक आरोपी के घर नोटिस चिपकाया गया।
शालिनी के कीरतपुर राजाराम स्थित घर पर देर शाम नोटिस चिपकाए जाने के साथ ही तय हो गया कि अब शालिनी और अन्य टॉपरों को भी अदालत में पेश होना ही पड़ेगा।पेश नहीं होने पर होगी कुर्की-जब्ती
मंगलवार को एसआइटी ने कोर्ट से तीनों के विरुद्ध इश्तेहार जारी करने का अनुरोध किया था। इसके बाद भी यदि टॉपर पेश नहीं हुए तो एसआइटी इनके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी। वहीं दो टीम तीनों टॉपरों के परिजनों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक छापेमारी करती रही। परिजनों के खिलाफ वारंट लेकर घूम रही एसआइटी ने एक दर्जन मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर ले रखा है।पढ़ेंःरिजल्ट घोटालाः बोर्ड ने कहा-मिली ही नहीं थी रूबी की होम साइंस की कॉपी
वैशाली, मुजफ्फरपुर व नालंदा में छापे मेरिट घोटाले में अभियुक्त बनाए गए चार टॉपरों में एक को पुलिस जेल भेज चुकी है जबकि तीन टॉपर फरार चल रहे हैं। एसआइटी तीनों की तलाश में 23 दिनों से छापेमारी कर रही है। वैशाली, मुजफ्फरपुर और नालंदा में संभावित ठिकानों पर विशेष नजर है। इस बाबत दो टीम कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। तीनों के विरुद्ध एसआइटी पहले ही वारंट ले चुकी है।अभियोजन स्वीकृति प्रक्रिया शुरू एसआइटी ने मेरिट घोटाले में जेल भेज गए सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अभियोजन स्वीकृति प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसआइटी के अधिकारी की मानें तो चार्टशीट तैयार की जा रही है। अभियोजन स्वीकृति प्रकिया पूरा होते ही आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा।यूपी और कोलकाता में एसआइटी का डेरा प्रिंटिंग यूनिट में टेंडर के नाम पर खेल और बोर्ड को एक करोड़ रुपये का नुकसान कराकर लालकेश्वर को 80 लाख रुपये का फायदा कराने वाले मास्टरमाइंड विवेक की तलाश में एसआइटी की दो टीमें यूपी और कोलकाता में डेरा डाले हुई हैं।पढ़ेंः दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड में आरोप गठन, संतोष की नहीं हो पाई पेशी लालकेश्वर के दामाद आरोपी विवेक की गिरफ्तारी वारंट लेकर एक टीम यूपी के बनारस, मिर्जापुर, लखनऊ तो दूसरी टीम कोलकाता में छापेमारी कर रही है। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में स्थित विवेक के घर पर भी एसआइटी की नजर है। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर की गिरफ्तारी के बाद से विवेक अपनी पत्नी के साथ फरार चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।