बिहारः हत्याकांड से जुड़ा RJD MLA ललित यादव का नाम, BJP बोली- कार्रवाई करे सरकार
दरभंगा के राजद विधायक ललित यादव का नाम एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में आने के बाद सियासी हंगामा तेज हो गया है। बीजेपी ने सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।
By Pramod PandeyEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2016 07:59 AM (IST)
पटना [वेब डेस्क]। दरभंगा सदर थानाक्षेत्र में मंगलवार को हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में राजद के विधायक ललित यादव की संलिप्तता की चर्चा से बिहार की राजनीति नए सिरे से गरमा गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सत्ता से जुड़े विधायक आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं और सरकार सबका बचाव कर रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार को मब्बी ओपी के शाहपुर चक्का गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर हीरा पासवान का शव उसके बगीचे में मिला था। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्याकांड की प्राथमिकी में ललित यादव का नाम नहीं होने के बावजूद मृतक के परिजनों द्वारा बाद में नाम लिए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। परिजन विधायक के इशारे पर ही हत्या की बात कह रहे हैं।पढ़ेंः देह व्यापार के धंधे से निकलकर भागी किशोरी ने सुनाई आपबीती, सुनकर सब रो पड़े एसएसपी ने कहा, जांच जारी
दरभंगा के एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। विधायक का नाम प्राथमिकी में नाम नहीं है। लेकिन, परिजनों की ओर से चर्चा के बाद इसकी जांच की जा रही है। मीडिया में ही विधायक का नाम आया है। एसएसपी जो भी कहें, प्राथमिकी में एक बड़े राजनेता की हत्याकांड में संलिप्तता की बात दर्ज है। अब मृतक के परिजनों ने इस राजनेता का नाम बताया है। इस संबंध में विधायक से बात करने की कोशिश नाकाम रही। उनके निजी सचिव ने कहा कि विधायक बाहर हैं।
बोले नंदकिशोर, आरोप अस्वाभाविक नहीं प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में विधायक का नाम आने पर भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि हाल के दिनोंं में होने वाली आपराधिक घटनाओं से साफ है कि सत्ता पक्ष के विधायक इनमें शामिल रहे हैं। इसलिए इसमें कुछ भी अस्वाभाविक नहीं है । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एेसे लोगोें को बचा रही है। नंदकिशोर यादव ने ललित यादव पर भी शीघ्र कार्रवाई की मांग की।अपराधियों को छूट दे रही सरकार : शाहनवाज भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार अपराध पर लगाम लगाने की जगह अपराधियों को छूट दे रही है। कहा कि दरभंगा की घटना दुखद है। जो भी शामिल हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। विधायक का नाम सामने आ रहा है तो पुलिस जांच करे।जदयू का दावा, सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है विधायक ललित यादव का हत्याकांड में नाम आने और सरकार द्वारा विधायकों को बचाने के आरोप पर जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। सरकार न किसी को फंसाती है, न बचाती है। पुलिस जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उसे पकड़ा जाएगा। हाल के दिनों में जितनी घटनाएं हुईं उसमें पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।पढ़ेंः प्यार तूने क्या किया? ... जानिए सोशल साइट्स के प्यार की हकीकतपहले भी चर्चा में रह चुके हैं ललित राबड़ी सरकार में सहकारिता मंत्री रहे ललित यादव वर्ष 2000 में अपने सरकारी आवास में एक ट्रक चालक व खलासी को एक महीने तक बंद रखने के आरोपी रहे हैं। मामला सामने आने पर वे मंत्रिमंडल से हटा दिए गए थे। तब इसे लेकर खूब हंगामा मचा था। बाद में उन्हें राजद की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।