डर्टी डांस करने वाले जदयू MLA ने अब डॉक्टरों से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी
कभी बार बालाओं के साथ डांस करने के लिए मशहूर रहने वाले जदयू के विधायक पर सिवान जिले के दो बड़े डॉक्टरों ने रंगदारी मांगने के आरोप में एफआइआर दर्ज करायी है।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2016 09:15 PM (IST)
सिवान [जेएनएन]। आए दिन बार बालाओं संग अपने डांस को लेकर चर्चा में रहने वाले सिवान जिला के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह फिर चर्चा में हैं। लेकिन, इस बार मामला डॉक्टरों से मारपीट और रंगदारी मांगने का है।
जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह पर सिवान जिले के दो प्रख्यात डॉक्टरों ने मारपीट व 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की एफआइआर दर्ज कराई है। इस मसले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर विधायक ने गलती की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।सिवान के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विक्रम चौहान और एमआरआई सेंटर के संचालक डॉ. नवल किशोर पाण्डेय ने जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह पर विधायक के खिलाफ पचरुखी थाना में एफआइआर का आवेदन दिया है।डॉक्टरों का आरोप है कि उन्होंने पचरुखी में बंद पड़े चीनी मिल की जमीन नीलामी में खरीदी, लेकिन विधायक उस जमीन पर काम नहीं कराने दे रहे हैं।
पढ़ेंः वीडियो से चर्चित JDU MLA ने लगाई गुहार, कहा-ए हुजूर, सबके सवाल सुन तानी...डॉक्टरों के अनुसार विधायक ने मारपीट कर 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है।सत्ताधारी दल के विधायक पर लगे आपराधिक आरोप पर बिहार में राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री व 'हम' के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने सवाल किया है कि अपनी करतूतों से बार-बार विवादों में रहने वाले श्यामबहादुर सिंह पर मुख्यमंत्री कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं? इस बार तो रंगदारी मांगने का आरोप लगा है।
पढ़ेंः नीतीश के एमएलए का डर्टी डांस, बार बालाओं संग खूब लगाए ठुमके उधर, विधायक श्यामबहादुर सिंह ने खुद पर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि डॉक्टरों ने गलत दस्तावेज बनाकर जमीन की रजिस्ट्री कराई है। ग्रामीणों के कहने पर वे डॉक्टरों को रोकने तो जरूर गए थे, लेकिन मारपीट व रंगदारी के आरोपों में दम नहीं है।इस मामले में सरकार का पक्ष रखते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। अगर विधायक दोषी पाए जाएंगे तो जरूर कार्रवाई होगी। पहले भी सत्ताधारी दलों के ऐसे विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।