बाप की हत्या कर थाने पहुंचा, कहा- नहीं दे रहे थे संपत्ति में हिस्सा
संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने से आक्रोशित एक युवक ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
By Pramod PandeyEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2016 06:10 PM (IST)
पटना [वेब डेस्क] । रोहतास जिले के सिड़ी सहायक थाना क्षेत्र के शहर मेदनी गांव में एक बेटे ने बाप की हत्या गोली मार कर दी। यह घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे हुई। साठ वर्षीय पिता हर्षनारायण दुबे की जान लेने के बाद हत्यारा बेटा कृष्णकांत दुबे उर्फ देवजी कट्टा व गोलियां लिए बाइक से थाने पहुंच गया।
हाथ में कट्टा देख चौंकी पुलिस कृष्णकांत के हाथ में कट्टा देख पुलिस कुछ समझ पाती, उससे पहले ही उसने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता की हत्या कर आया है। उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में हर्षनारायण की विधवा धनवंतरा ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।पढ़ेंः बिहारः नवादा व बेतिया में व्यवसायियों से मांगी गई रंगदारी
जमीन में हिस्सा को लेकर की हत्या उसने बताया कि पांच बीघा जमीन थी। उसी में तीन बेटों के अलावा मां-पिता का भरण-पोषण चलता था। हिस्सा भी बंटता तो सवा बीघा एक व्यक्ति को पड़ता। लेकिन, सवा बीघा जमीन के लिए बेटे ने बाप की जान ले ली। उसने कहा है कि उसके पति द्वारा थाने को यह सूचना दी गई थी कि बेटे से उनकी जान को खतरा है। लेकिन, पुलिस कुछ नहीं कर सकी।छत से बुलाकर लाया था नीचे घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हर्षनारायण दुबे रात में अपने घर की छत पर सोए थे। कृष्णकांत उन्हें जगाया और कहा कि नीचे चलिए आपसे कुछ जरूरी बात करनी है। वे जब नीचे आए, तो कृष्णकांत ने उनके सामने पिस्टल और गोली रखते हुए कहा कि आप मुझे गोली मार दीजिए। पिता ने कहा कि वह अपने बेटे को गोली नहीं मार सकते।पढ़ेंः हत्या से जुड़ा RJD MLA ललित यादव का नाम, गरमाई राजनीति इतना सुनने के बाद उसने कट्टा में गोली डाली और पिता के बाएं सीने में दाग दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन घर व गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा खून से लथपथ हर्षनारायण मृत पड़े हैं।बंटवारे की लगाई थी गुहार पुलिस को दिए बयान में कृष्णकांत ने कहा है कि मैं पेट पालने के लिए परदेस में भटक रहा हूं। पिता से कहने पर मेरा हिस्सा नहीं दे रहे थे। पुलिस को भी पिछले सप्ताह आवेदन देकर बंटवारा करा देने की गुहार लगाई थी। लेकिन, पुलिस एक सप्ताह बाद आने की बात कह कुछ नहीं कर सकी। इसलिए मजबूर होकर पिता की हत्या करनी पड़ी।इस मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हत्या के आरोप में कृष्णकांत को जेल भेजा जा रहा है। उसके पास से कट्टा व गोली मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।