Move to Jagran APP

SSC ने बदला पैटर्न, अब ऑनलाइन होगी टीयर वन व टू की परीक्षा

एसएससी की टीयर 1 व 2 की परीक्षा अब ऑनलाइन होगी। परीक्षा के पैटर्न में यह बदलाव अगली परीक्षा से लागू हो गया है। इससे पेपर लीक व अन्य अनियमितताओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sun, 03 Jul 2016 07:45 PM (IST)
Hero Image
पटना [जेएनएन]। केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2016 की नियमावली में बदलाव किया है। इसके तहत टीयर वन व टू में ऑनलाइन परीक्षा लिए जाएगी, जबकि टीयर तीन में पेन एवं पेपर मोड ही लागू रहेगा। इस बाबत एसएससी ने अधिकारिक सूचना जारी कर दी है। इस पैटर्न की खास बात यह है कि अब पेपर लीक व परीक्षा में स्कॉलर बैठाने की समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

ये हैं विषयवार निर्धारित अंक

नई नियमावली के तहत 27 अगस्त 2016 को होने वाली टीयर वन की अगली परीक्षा अब ऑनलाइन मोड में होगी। इसमें 50 अंकों के जनरल इंटेलीजेंस एवं रिजनिंग के 25 प्रश्न रहेंगे। जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न 50 अंकों के होंगे। क्वांटेटिव एप्टीट्यूट के 50 अंकों के 25 प्रश्न एवं अंग्रेजी कंप्रीहेंशन के 50 अंकों के 25 प्रश्न होंगे।

BPSC परीक्षार्थियों की चेतावनी, नहीं बदला Exam Date तो कर लेंगे आत्मदाह

सामान्य परीक्षार्थियों को मिलेंगे 75 मिनट

सामान्य परीक्षार्थियों को पूरी परीक्षा के लिए 75 मिनट का समय दिया जाएगा, जबकि वीएच एवं सेब्ररल पॉल्सी से पीडि़त छात्रों को 100 मिनट दिए जाएंगे।

निगेटिव अंक में बदलाव

टीयर वन परीक्षा के निगेटिव अंक में बदलाव किया गया हैं, जबकि टीयर टू का निगेटिव अंक वही हैं। दोनों परीक्षाओं में एक प्रश्न की गलती होने पर आधा अंक कट जाएंगे।

Result scam : आखिर मिल ही गई रूबी राय की होम साइंस की कॉपी

अब नहीं होगा पेपर लीक

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में ऑनलाइन प्रक्रिया लागू हो जाने से प्रश्न पत्र लीक होने की घटनाओं से निजात मिल जाएगी। इससे अब मेधावी छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। जबकि, ब्लू टूथ लगाकर स्कॉलर बैठाने आदि प्रक्रिया पर भी लगाम लग सकेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।