Move to Jagran APP

बिहार में महंगा हुआ सुधा का दूध, अन्य उत्पादों के भी बढ़ेंगे दाम

बिहार में आज से सुधा दूध के दाम में वृद्धि कर दी गई है। अब एक लीटर के पैक पर दो रुपये और आधे लीटर के पैक के लिए एक रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2016 09:09 PM (IST)
Hero Image

पटना [जेएनएन]। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने सुधा दूध के सभी तरह के पैकेटों के दाम में दो रुपए प्रतिलीटर और आधे लीटर के पैक में एक रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ी हुई नई दर गुरुवार यानी पहली दिसंबर से पटना समेत पूरे बिहार में लागू हो जाएगी।

काॅम्फेड ने बुधवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी । आने वाले दिनों में 5 से 10% तक दुग्ध उत्पादों के दाम मे भी इजाफा हो सकता है। पटना डेयरी प्राेजेक्ट के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दाम बढ़ाने के लिए किसानों का दबाव था। नई दरें लागू होने के बाद किसानों को गुणवत्ता के आधार पर प्रतिलीटर 1.25 से 2.50 रुपए तक अधिक भुगतान किया जाएगा।

पढ़ें - राजद-कांग्रेस की अपनी सोच, देशहित में नोटबंदी का समर्थन : वशिष्ठ नारायण

डिस्ट्रीब्यूटर का कमीशन प्रति लीटर 1. 05 से 1.10 रुपए जबकि रिटेलर का कमीशन 1.10 रु. से 1.20 रु. कर दिया गया है। पिछली बार 17 मई 2014 को दूध की कीमत 2 से 3 रुपए प्रतिलीटर बढ़ाई गई थी।

आज से सुधा दूध की नई दरें

1 लीटर पैक पुराना मूल्य नया मूल्य

सुधा गोल्ड 43 45

सुधा शक्ति 37 39

सुधा हेल्दी 33 35

सुधा स्मार्ट 30 32

काऊ मिल्क 35 37

हाफ लीटर पैक

सुधा गोल्ड 22 23

सुधा शक्ति 19 20

सुधा हेल्दी 17 18

सुधा स्मार्ट 15 16

काऊ मिल्क 18 19

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।