Move to Jagran APP

ये हैं पटना के भिखारी पप्पू , इनके आधा दर्जन अकाउंट में करोड़ों जमा...

पटना के पप्पू कुमार भीख मांगने का 'धंधा' करते हैं। पिता की डांट ने नाराज होकर मुंबई भागे तो यह सिलसिला शुरू हुआ। आज इसकी 'कमाई' से वे करोड़पति बन चुके हैं।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2016 11:24 PM (IST)
Hero Image
ये हैं पटना के भिखारी पप्पू , इनके आधा दर्जन अकाउंट में करोड़ों जमा...
पटना [अमित आलोक]। ये पटना के पप्पू हैं। इनकी आधा दर्जन बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये जमा हैं। अचल संपत्ति की बात करें तो पटना में दो जगह जमीन है। क्या आप इनका व्यावसाय जानना चाहेंगे? जानकर हैरत होगी, लेकिन पप्पू पटना में एक भिखारी हैं। वे आए दिन पटना जंक्शन पर देखे जाते हैं।

ज्यादा दिन नहीं बीते, जब पटना जंक्शन पर भीख मांगने वाले पप्पू की संपत्ति का पता चला था। पुलिस पड़ताल में इस करोड़पति भिखारी के पास पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक के एटीएम मिले। जांच में पता चला कि उसके आधा दर्जन अकाउंट में करीब सवा करोड़ रुपए जमा हैं।

घर से भागकर गया मुंबई

पप्पू के अनुसार, कुछ साल पहले उसके पिता ने पढ़ाई के लिए डांट लगाई थी। इससे नाराज होकर वह मुंबई चला गया। एक दिन मुंबई में ट्रेन से सफर करते समय गिर पड़ा तो जख्मी होकर सरकारी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान उसके सारे पैसे खत्म हो गए।

मजबूरी में मांगी भीख, चल पड़ा सिलसिला

पप्पू के अनुसार मजबूरी में एक दिन वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने लगा तो अच्छे पैसे मिल गए। पहले दिन मिले पांच सौ रुपए से उसने भरपेट खाना खाया और नए कपड़े भी खरीदे। अगले दिन फिर उसी जगह पर जाकर बैठ गया। इस दिन भीख में उसे सात सौ रुपए मिले। फिर तो सिलसिला चल पड़ा।

पटना आकर भी जारी रखा धंधा

मुंबई में भीख मांगने से जब मोटी रकम जमा हो गई तो वह पटना आकर भीख मांगने लगा। पप्पू विवाहित है और उसका बेटा शहर के नामी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहा है। वह अपने बेटे को बड़ा आदमी बनाना चाहता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।