बॉलीवुड में धमाल मचा रही ये बिहारी एक्ट्रेस, जानिए उनका फर्स्ट लव
पूर्णिया की कविता झा बॉलीवुड में मुकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उनकी एक फिल्म नेशनल अवार्ड के लिए नामित हो चुकी है। उन्होंने कई चर्चित टीवी धारावाहिकों मेंभी काम किया है।
By Amit AlokEdited By: Updated: Tue, 17 Jan 2017 09:43 PM (IST)
पूर्णिया [जेएनएन]। बॉलीवुड में मुकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं कविता झा को निगेटिव किरदार में ज्यादा पसंद किया जाता है। उन्होंने 'सावधान इंडिया', 'सीआइडी' व 'क्राइम पेट्रोल' आदि कई चर्चित टीवी सीरियल्स में काम किए हैं। लेकिन, सिल्वर वर्ल्ड में सफलता के मुकाम तय करती इस अभिनेत्री का पहला प्यार थियेटर है।
कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं कविता पूर्णिया के कसबा नगर पंचायत स्थित ब्राह्मण टोला निवासी गंगानाथ झा की पुत्री हैं। उनके पिता एक कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे। फिलहाल वे बीमार हैं और उनकी देखरेख में कविता घर आईं थीं।
कविता कई फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्म 'बाबरे' नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए प्रस्तावित हुई है तथा उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नामांकित किया गया है। वे कहती हैं मजबूत इरादा और दृढ संकल्प हो तो सफलता स्वयं चल कर आती है।
यह भी पढ़ें: फिल्म के रिलीज के पहले ही हिट हुआ गाना, हॉट वीडियो वायरलऐसे हुई शुरुआत
कविता के लिए अभिनय का सफर इतना आसान नही था। उन्होंने अभिनय की शुरूआत थिएटर से की। वे 2010 में पटना आकर थिएटर करने लगीं। इसके बाद लखनऊ और मुंबई में भ्री जाकर थिएटर किया। इस बीच पटना के कालिदास रंगालय में एक प्ले में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात मुंबई के एक डायरेक्टर से हुई। उन्होंने टीवी सीरियल में काम करने का ऑफर दिया। फिर, धीरे-धीरे कई टीवी सीरियल के ऑफर मिले।नेशनल अवार्ड तक पहुंची फिल्मकविता ने बताया कि उन्होंने 'प्रतिष्ठा', 'बाबरे', 'एक और देवदास' अादि कई फिल्मों में काम किया है। उनकी 'बाबरे' नेशनल फिल्म अवार्ड तक पहुंची। वह इस फिल्म के लिए वे बेस्ट एक्टर नामंकित हुईं। कविता इसके अलावा कई अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।यह भी पढ़ें: अनारा गुप्ता इस साल करेंगी शादी, जानिए कहां है हनीमून डेस्टिनेशनपहला प्यार है थियेटरकविता इन दिनों फिल्मों में मुकाम बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। लेकिल थिएटर उनका पहला प्यार है। कविता ने अंधा युग, आषाढ़ का एक दिन, प्रतिबिंब, सैयां भईल कोतवाल जैसे कई प्ले में काम करके अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।