बिहार में आदिवासियों को पांच फीसदी आरक्षण
बिहार में आदिवासियों को अब पांच फीसदी आरक्षण मिलेगा।
By Mrityunjay Kumar Edited By: Updated: Thu, 13 Nov 2014 09:40 AM (IST)
वाल्मीकिनगर ( राजन द्विवेदी)। बिहार में आदिवासियों को अब पांच फीसदी आरक्षण मिलेगा। अब तक यह सिर्फ एक प्रतिशत था। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसकी घोषणा की। कैबिनेट की अगली बैठक में प्रस्ताव पारित कराकर आरक्षण की नई व्यवस्था को मंजूरी दी जाएगी। थरूहट क्षेत्र के विकास में आ रही अड़चनों को भी शीघ्र दूर किया जाएगा। आदिवासी समुदाय के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर विकास का मतलब समझाया जाएगा। मुख्यमंत्री मांझी बगहा पुलिस जिले के भेड़िहारी थारू टोला में ग्रामीणों के साथ लगी चौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में इंदिरा आवास निर्माण की गति काफी धीमी है। आरक्षण मिलने के बाद उनकी जीवन शैली में सुधार आएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।