काम की खबर - 21 तक मुम्बई, बंगलुरु व अहमदाबाद की दर्जनों ट्रेनें रद
इटारसी में आरआरआइ के जलने के कारण शुक्रवार से 21 जुलाई तक पटना की तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें रद रहेंगी। मरम्मती को लेकर मुंबई, बेंगलुरु व अहमदाबाद समेत अन्य प्रमुख रेलखंडों पर ट्रेनों का नियमित परिचालन नहीं शुरू हो सका है।
By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 16 Jul 2015 10:50 AM (IST)
पटना। इटारसी में आरआरआइ के जलने के कारण शुक्रवार से 21 जुलाई तक तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें रद रहेंगी। मरम्मती को लेकर मुंबई, बेंगलुरु व अहमदाबाद समेत अन्य प्रमुख रेलखंडों पर ट्रेनों का नियमित परिचालन नहीं शुरू हो सका है। रद हुई ट्रेनों के संबंध में रेलवे की अधिकृत वेबसाइट और कार्यालय से जानकारी कर सकते हैं।
17 जुलाई को रद रहने वाली ट्रेनें11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस
11061 एलटीटी मुजफ्फरपुर एक्स11062 मुजफ्फरपुर एलटीटी एक्स
12296 पटना बेंगलुरु संघमित्रा एक्स13201 राजेन्द्र नगर टर्मिनल एलटीटी22351 दानापुर यशवंतपुर एक्सप्रेस15560 अहमदाबाद -दरभंगा एक्स17610 पुणे-पटना एक्स18 जुलाई को रद रहने वाली ट्रेनें1066 दरभंगा एलटीटी एक्सप्रेस12149 पुणे-पटना एक्सप्रेस12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस12295 बंगलोर पटना संघमित्रा एक्स12791 सिकंदराबाद पटना एक्स12792 पटना-सिकंदराबाद एक्स15267 रक्सौल-एलटीटी एक्स13202 एलटीटी-राजेन्द्र नगर टर्मिनल15645 एलटीटी- गुवाहाटी एक्सप्रेस18610 एलटीटी रांची एक्सप्रेस19047 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस19051 बलसाड - मुजफ्फरपुर एक्स12142 राजेन्द्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस19 जुलाई को रद रहने वाली ट्रेनें11065 एलटीटी-दरभंगा एक्सप्रेस12335 भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस12389 गया चेन्नई इग्मोर एक्सप्रेस12519 एलटीटी कामख्या एसी एक्सप्रेस17609 पटना-पुणे एक्सप्रेस12296 पटना-बेंगलुरु संघमित्रा एक्स13201 राजेन्द्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस12141 एलटीटी राजेन्द्र नगर टर्मिनल20 जुलाई को रद रहने वाली ट्रेनें11046 धनबाद कोल्हापुर एक्सप्रेस11061 एलटीटी मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस11062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस12150 पटना-पुणे एक्सप्रेस12149 पुणे-पटना एक्सप्रेस12295 संघमित्रा एक्स.13202 एलटीटी-राजेन्द्र नगर टर्मिनल12791 सिकंदराबाद पटना एक्स12792 पटना सिकंदराबाद एक्स22352 यशवंतपुर दानापुर एक्सप्रेस12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस12142 राजेन्द्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस19049 बांद्रा टर्मिनल पटना एक्स19048 भागलपुर सूरत एक्सप्रेस12546 एलटीटी रक्सौल एक्सप्रेस21 जुलाई को रद रहने वाली ट्रेनें12336 एलटीटी भागलपुर एक्स12141 एलटीटी राजेन्द्र नगर एक्स.12296 पटना-बेंगलुरु एक्सप्रेस15268 लोकमान्य टर्मिनल रक्सौल एक्स15648 गुवाहाटी एलटीटी एक्स12141 एलटीटी राजेन्द्र नगर टर्मिनल ए.12577 दरभंगा - मैसूर एक्सप्रेस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।