बगैर अनुमति के उड़ा रहे थे ड्रोन, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया जब्त
गणतंत्र दिवस के कुछ दिन पहले राजधानी के गांधी मैदान में एक संदिग्ध ड्रोन उडऩे की सूचना पुलिस को मिली थी तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ था।
By pradeep Kumar TiwariEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2015 11:00 AM (IST)
पटना। गणतंत्र दिवस के कुछ दिन पहले राजधानी के गांधी मैदान में एक संदिग्ध ड्रोन उडऩे की सूचना पुलिस को मिली थी तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ था। रविवार को फिर गांधी मैदान में निषाद महाकुंभ रैली के दौरान आसमान में उड़ते ड्रोन को देख पुलिस विभाग के होश उड़ गए। पुलिस ने दो ड्रोन को जब्त करने के साथ निजी सुरक्षा एजेंसी के दो लोगों को हिरासत में लिया है। मैदान में मंगलवार को भाजपा का कार्यकर्ता समागम होना है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक हवाई मार्ग के आसपास ड्रोन उड़ रहा था। पुलिस को जब इस बात भनक लगी तो हड़कंप मच गया। पुलिस देर रात तक ड्रोन से जुड़ी जानकारी जुटा रही थी। लेकिन उसके लिए यह सवाल अब भी बना हुआ है कि बगैर अनुमति ड्रोन आसमान में कैसे और क्यों मंडरा रहा था। बताया जा रहा है कि इसे आयोजकों ने बुक किए थे। हिरासत में लिए युवकों ने बताया कि रिकार्डिंग करने वालों ने उसे बुक किया था।बगैर अनुमति नहीं उड़ा सकते ड्रोन
पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा ने बताया कि किसी को भी बगैर अनुमति ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। निजी सुरक्षा एजेंसी बिना अनुमति पब्लिक क्षेत्र में इसे इस्तेमाल कर रही थी। इसके लिए गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है। सुरक्षा एजेंसी के उड़े होश
गांधी मैदान में सभी कार्यक्रम के दौरान पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी अब ड्रोन के उडऩे के पीछे मुख्य वजह की जानने में जुटी है। कहीं ऐसा तो नहीं किसी साजिश के तहत आसमान से गांधी मैदान और आसपास के इलाके का फोटो और लोकेशन लिया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।