सोशल साइट्स पर दोस्ती फिर प्यार करना है कितना खतरनाक...जानिए
आज का युवा वर्ग और किशोर वर्ग सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर अपना कैरियर अपनी जिंदगी के लिए तमाम उलझनें पैदा कर ले रहा है जिसमें फंसकर वह अपनी जीवन तबाह कर ले रहा है।
By Kajal KumariEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2016 09:41 AM (IST)
पटना [काजल]। सोशल मीडिया का बढता जाल और उसके जरिए हुई दोस्ती, जो बदल जाती है प्यार में, फिर सपनों की दुनिया और मिलने-मिलाने का सिलसिला शादी कर घर बसाने के सपने, लेकिन हकीकत से बेपरवाह आज की युवा पीढी इस प्यार के चक्कर में पड़कर हो रही है और अपना भविष्य अपना कैरियर यहां तक की अपनी जिन्दगी को भी खतरे में डाल दे रही है।
पढ़ेंः देह व्यापार के धंधे से निकलकर भागी युवती ने सुनाई आपबीती, सुनकर सब रो पड़े इसमें ज्यादातर मासूम लड़कियां प्यार और शादी के जाल में फंसकर मानसिक और शारीरिक अत्याचार सहने को मजबूर हैं। अपनी छोटी सी भूल के लिए कभी-कभी इन्हें इस प्यार की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है ,वे किसी को कुछ बता नहीं पातीं और चुपचाप अपने उपर हो रहे अत्याचार को सहती रहती हैं। इनमें से कुछ तो यूं ही चुपचाप मौत को गले लगा लेती हैं तो कुछ डिप्रेशन में चली जाती हैं। सोशल मीडिया पर हुए इस प्यार की शुरुआत का परिणाम बड़ा ही घातक होता है। ताजा मामले पर नजर डालें जो पटना का है। कोलकाता की रहने वाली लड़की को पटना में रहने वाले अन्य समुदाय के लड़के से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया। बातों का मुलाकातों का सिलसिला चल निकला ।
पढ़ेंः 'लव जिहाद' की शिकार पीड़ता ने जब सुनाई कोर्ट में अपनी दास्तान... उसके बाद प्यार की जो सच्चाई उस लड़की के सामने आई उसे सुनकर रूह कांप उठेगी। मिलने-जुलने के दौरान ही लड़के ने लड़की को होटल में कोल्ड ड्रिंक्स में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म कर उसका एमएमएस बना लिया।
एमएमएस के जरिए ब्लैकमेल और शादी करने का झूठा दिलासा देकर उसका धर्म तक बदलवा दिया। प्यार के लिए और अपने माता-पिता की इज्जत के लिए उस लड़की ने सारी प्रताड़नाएं सहीं, लेकिन उस प्यार ने उसकी एेसी हालत कर दी कि वह ना जी सकती है और ना ही मर सकती है। अगर उसने पुलिस में शिकायत ना दर्ज की होती तो किसी को कभी कुछ पता भी नहीं चलता और कुछ दिनों बाद वह या तो आत्म हत्या कर लेती या खुद का अपना कोई बड़ा नुक्सान कर बैठती । एेसी एक नहीं जानें कितनी घटनाएं हैं जो सोशल मीडिया के इस दौर में रोज घटित हो रही हैं और हमारा किशोर और युवा वर्ग इसका शिकार हो रहा है।पढ़ेंः बिहारः नवादा व बेतिया में व्यवसायियों से मांगी गई रंगदारी, कहा-दो वरना भुगतो सोशल मीडिया के जरिए हुई बातचीत की शुरूआत कब प्यार का रूप ले लेती है और किशोरवय मन, युवा मन कब कुलांचे भरने लगता है किसी को पता भी नहीं चलता। इसके चक्कर में कई बार युवा गलत संगति में पड़कर अपनी जिंदगी तबाह कर लेते हैं। तरह-तरह के सोशल मीडिया एकाउंट, तरह-तरह के आतंकवादी संगठन, तरह-तरह के लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं जो आसानी से युवाओं को किशोरों को अपने जाल में फांस ले रहे हैं और एक बार फंसने के बाद वे छटपटाते रहते हैं लेकिन उस भ्रमजाल में से बमुश्किल ही निकल पाते हैं। पैसों के लिए, प्यार के लिए, अपराध के लिए एेसे तमाम रास्ते खुले हैं जो युवा वर्ग को आकर्षित कर रहे हैं और उनकी जिंदगी तबाह कर रहे हैं उनका शोषण कर रहे हैं। इसकी वजह भी है कि अब हम समाज से, परिवार से कटते जा रहे हैं। बच्चे दिन का ज्यादा समय सोशल साइट्स पर बिता रहे हैं उनके पास खाली समय में बात करने के लिए कोई मौजूद नहीं है, एेसे में वे क्या करें? इसमें जो कुछ प्यार भरी मीठी-मीठी बातें करता है वे उसे प्यार समझ बैठते हैं और धीरे-धीरे उन्हें मजा आने लगता है और उन्हें इसकी लत लग जाती है। आज की इस युवा पीढी, किशोर पीढी को सही मार्गदर्शन और घर में प्यार और सम्मान देने की जरूरत है। उन्हें भटकने से रोकने के लिए सबसे पहले उन पर विश्वास करना जरूरी है। सबसे ज्यादा जरुरत इस बात की है कि उनके साथ क्या हो रहा है, वे किस रास्ते पर जा रहे हैं, किससे क्या बात कर रहे हैं, कोई उन्हें बरगला तो नहीं रहा इसका ध्यान रखा जाए और कोशिश की जाए कि वे अपनी समस्या हमसे शेयर कर सकें ताकि उन्हें गलत रास्ते पर जाने से हम रोक सकें। उन्हें इस भ्रमजाल से उबारने का उन्हें इन घटनाओं से सीख लेकर नए जीवन की शुरुआत करने के लिए उनका हौसला बढा सकें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।