Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेल व आम बजट में कोसी की उपेक्षा हुई तो होगा विरोध : पप्पू

By Edited By: Updated: Sun, 06 Jul 2014 02:00 AM (IST)
Hero Image

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : रेल बजट व आम बजट में कोसी की उपेक्षा हुई तो विरोध किया जाएगा। बजट पूर्व सरकार को इस बात से अवगत करा दिया गया है कि कोसी में लंबित रेल परियोजनाओं को चालू करने के लिए बजट में घोषणा किया जाए अन्यथा बजट का जोरदार विरोध किया जाएगा।

यह बातें मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को स्थानीय अर्जुन भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कही। उन्होंने कहा कि कोसी में कई जगह आमान परिवर्तन का कार्य लंबित है। मधेपुरा में रेल फैक्ट्री परियोजना पर कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बात से अवगत करा दिया गया है कि कोसी में जो भी लंबित रेल परियोजना है उसे चालू करने के लिए इस बजट में घोषणा की जाए। मुरलीगंज से पूर्णिया रेलखंड पर मार्च तक अमान परिवर्तन का कार्य किसी भी सूरत में पूरा किया जाएगा। सांसद श्री यादव ने कहा कि कोसी के विकास के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। भ्रष्टाचार एवं नशाखोरी के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जनता की सम्मान के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोसी से चार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। और कई मंत्री हर सरकार के कार्यकाल में रहे हैं। इसके बावजूद कोसी आज तक पिछड़ा हुआ है। यहां की आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति ठीक नहीं है। कमजोर जनप्रतिनिधि होने कारण आज तक यहां का विकास नहीं हो पाया है। जनप्रतिनिधि जब तक आम आदमी को राजा समझ सेवा नहीं करेंगे तब तक विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि रविवार को पार्टी की कार्यशाला शुरू होने वाली है। इस शिविर में इस मुद्दे को उठाया जाएगा कि राजद सत्ता में है या विपक्ष में। अगर सत्ता में है तो कोसी की विकास के लिए आवाज उठाएंगे और योजनाओं को शतप्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए प्रयास करेंगे। अगर सरकार के विरोध में हैं तो संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में अभी 23 घंटे बिजली रह रही है। पूर्णिया में भी पर्याप्त बिजली मिले इसके लिए बोर्ड को लिखित रूप से दिया गया है। मधेपुरा व पूर्णिया में मेडिकल कालेज अतिशीघ्र खोलने के लिए सरकार को लिखित रूप से दिया गया है। इस मौके पर कसबा विधायक अफाक आलम एवं छात्र नेता राजेश यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।