वीवीआईटी में ऊर्जा तकनीकी-संस्कृति उत्सव की धूम
By Edited By: Updated: Sat, 15 Sep 2012 08:37 PM (IST)
पूर्णिया, जागरण प्रतिनिधि : पूर्णिया के विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मरंगा में इन दिनों ऊर्जा तकनीकी-संस्कृति उत्सव की धूम है। इसी के तहत 14 सितंबर को जिज्ञासा नाम से व्यवहारिक एवं सम-सामयिकी प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ। जिसमें गेस इन्फिनिटि के नीलांचल दास क्विज मास्टर के रुप में थे। प्रतियोगिता में विजेता के रुप में स्वप्निल सुमन व आकाश केशरी की टीम विजयी रही। वहीं उपविजेता शुभम कुमार व शुभम की टीम रही। इस प्रतियोगिता में राजकीय पॉलटेक्निक पूर्णिया से आमंत्रित छह टीमों ने भाग लिया।
अबतक हुए प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष अभियांत्रिकी के छात्रद्वय सोनम सौरभ व अश्विनी कुमार की टीम 'कैरम' में, चतुर्थ वर्ष अभियांत्रिकी के छात्र विश्वदीप कर्मकार शतरंज में, शुभम कुमार व सहपाठियों का दल वॉलीबॉल में, अतुल कुमार, दीपांकर दास, अजय कुमार सिंह व प्रेम कुमार डम्ब-सराड्स प्रतियोगिता में, द्वितीय वर्ष अभियांत्रिकी के छात्र शुभम कुमार व सहपाठियों की टीम रस्साकशी में, मनीषा कुमारी व कशिस प्रिया स्पिन-ए-यार्न प्रतियोगिता में, सौरभ सुमन नीड फॉर स्पीड कंप्यूटर रेसिंग प्रतियोगिता में, अतुल कुमार, अजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार का दल इलेक्ट्रिकल क्विज में, अमन कुमार राजन, गोपाल कुमार ज्ञानी, मयंक कुमार बंधू व उत्तम कुमार का दल इलेक्ट्रॉनिक्स क्विज में, निखिल पोस्टर मेकिंग में, प्रीति पांडेय म्यूजिकल चेयर में विजेता घोषित किये गये। वहीं आगामी प्रतियोगिताओं में ट्रेजर हंट, ग्रुप डिस्कशन, साइबर क्विज, मेकनिकल क्विज, आर्म रेसलिंग, अन्त्याक्षरी, सुडोक, क्रॉसवर्ड, टेबल टेनिस, क्रिकेट, नृत्य (एकल, युगल व समूह), गायन (एकल, युगल व समूह) शामिल है। इसी कड़ी में 15 सितंबर को डा. विशेश्वरैया जयंती (अभियंता दिवस) के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई। आगामी 22 सितंबर को समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. के भूतपूर्व कार्यकारी निदेशक आनंद कुमार, एनआईटी (दुर्गापुर) के निदेशक तारकेश्वर कुमार व अन्य लोगों के आने की संभावना है। इस आयोजन में प्रो. शुभ्रनिल दास, प्रो. दीनबंधु, प्रो.रामचंद्र भूषण की भूमिका सराहनीय रही। संस्थान के अध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्र, निदेशक प्रो.अशेश्वर यादव, प्रशासक रणजीत पाल, प्लेसमेंट कॉडिनेटर नवीन ठाकुर व सचिव राजेश चंद्र मिश्र ने इस आयोजन में छात्रों व शिक्षकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।