Move to Jagran APP

वीवीआईटी में मिले सुर मेरा तुम्हारा..

By Edited By: Updated: Sun, 23 Sep 2012 07:36 PM (IST)

पूर्णिया, जाप्र: विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में उर्जा तकनीकी सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर शनिवार को विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक जलवा का प्रदर्शन कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शुचि के स्वागत गान और ऋचा और नेहा के स्वागत नृत्य से शुरू हुए इस कार्यक्रम में छात्रों ने जैसे ही मिले सुर मेरा तुम्हारा गाना शुरू किया तो लोगों से खचाखच भरे आयोजन स्थल की हर जुबां पर यही सुर था कि अभियांत्रिकी ही नहीं सांस्कृतिक मामलों का भी धनी है वीवीआईटी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लना मिथिला विश्व विद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रत्‍‌नेश्वर मिश्र ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर नियोमैजिक सेमीकंडक्टर के पूर्व प्रबंध निदेशक ई. हरि प्रसाद अग्रवाल उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों की कई नामचीन हस्तियां मौजूद थी। कार्यक्रम का उद्घाटन सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. डा. अशेश्वर यादव ने संस्थान की उपलब्धियां व योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। ई. हरि प्रसाद अग्रवाल ने छात्रों को अंग्रेजी लेखन व वार्तालाप की महत्ता को बताया। आईटी, स्टील, उर्जा, एवं इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र के अनुभव बांटते हुए उन्होंने छात्रों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। एसी बंका, डीपी साहू, चंद्र मोहन सिंह आदि ने ज्ञान पाने के तरीकों पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय भाषण में प्रो. मिश्र ने संस्थान से निकलने वाले छात्रों को संस्था के ध्येय याद रखने की सलाह दी। सांस्कृतिक सत्र के दौरान सुमन सौरव, हिमांशी प्रिया, दिव्यम दिब्याल, दीप्ति शिखा, दीपंकद दास और सुष्मिता सिंह के मंच संचालन में छात्र अतुल कुमार, आशुतोष मिश्र, स्वाति कुमारी, मीनू कुमारी, विश्वजीत आदि ने आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। कालेज प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्र, प्रशासक रंजीत पाल, कर्नल बीबी सिंह, ई. नीवन ठाकुर, सचिव ई. राजेश चंद्र मिश्र, ई. ब्रजेश चंद्र मिश्र ने कार्यक्रम की सफलता के लिए छात्रों व शिक्षकों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य लोगों में शंभू किशोर प्रसाद, कर्नल केशव सिंह, नेतरहाट विद्यालय के पूर्व प्राचार्य क्रमश: मंगल देव पांडे, डीपी साहू, एमएच गुफरान व पूर्व प्राचार्य व वर्तमान निदेशक विद्या विहार रेसीडेंसियल स्कूल एन वासुदेवन आदि उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में आगंतुकों का परिचय कर्नल बीबी सिंह ने कराया जबकि स्वागत ई. रामचंद्र भूषण ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।