Move to Jagran APP

बीटेक तृतीय वर्ष के परिणाम में वीवीआईटी के छात्रों ने लहराया परचम

By Edited By: Updated: Mon, 17 Dec 2012 06:50 PM (IST)

पूर्णिया, जागरण प्रतिनिधि : छह सरकारी व आठ निजी अभियंत्रण शिक्षण संस्थान से संबद्ध आर्य भट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना ने बीटेक तृतीय वर्ष का परिणाम जारी कर दिया है। जारी परिणाम में वीवीआईटी पूर्णिया के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। यहां के छात्रों ने अन्य कॉलेजों के छात्रों को पछाड़ कर फिर एक बार अपना परचम लहराया हैं।

तृतीय वर्ष इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रथम 20 स्थानों में दो स्थान 14वां व 17वां को छोड़ बाकी सभी पर वीवीआईटी के छात्रों का कब्जा रहा। विश्वविद्यालय टॉपर वीवीआईटी के सुमन सौरभ रहे तथा द्वितीय स्थान पर वीवीआईटी की ज्योति जायसवाल रहीं। विवि की ओर से जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार वीवीआईटी की तीसरे स्थान पर खुशबू सिंह, चौथे सौमी पोदार, पांचवां हिमांशु प्रिया, छठा राहुल राज, सातवां सृष्टि कुमारी, आठवां रमण कुमार झा, नौवां दिव्या शर्मा, दसवां सोमनाथ झा, ग्यारहवां सुधांशु शेखर भारद्वाज और स्नेहा संगम, तेरहवां विश्वदीप कर्मकार, चौदहवां श्वेता कुमारी, सोलवां सुदर्शन कुमार, सत्रहवां नवीन कुमार दास, उन्नीसवां प्रज्ञा चौधरी, बीसवां कुमार गौरव, हरीश कुमार एवं नेहा सुमन रहे। वहीं तृतीय वर्ष कम्प्यूटर सांइस में प्रथम बीस स्थानों में सात स्थानों पर वीवीआईटी के छात्रों का ही कब्जा रहा। इसमें विवि टॉपर वीवीआईटी की रक्षा कुमारी रही तथा द्वितीय स्थान पर वीवीआईटी की प्रियंका प्रियतम रही। इसमें पांचवें नंबर पर राकेश कुमार, ग्यारहवां अभिजीत कुमार, चौदहवां भरत भूषण, सत्रहवां शिवम कुमार एवं अठारहवां नंबर पर अविनाश कामती रहे। वीवीआईटी के उत्कृष्ट परिणाम पर संस्थान के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा, निदेशक अशेश्वर यादव, प्रशासक रंजीत पाल, संयोजक नवीन ठाकुर तथा सचिव राजेश चंद्र मिश्र ने इसके लिए कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं छात्रों को साधुवाद दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।