Move to Jagran APP

आइआइटी में सफलता को दिए टिप्स

By Edited By: Updated: Mon, 11 Feb 2013 11:02 AM (IST)
Hero Image

सासाराम, निज संवाददाता : एबीआर फाउंडेशन स्कूल में रविवार को आइआइटीयन इनोवेशन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों से आए पांच सौ अधिक छात्र शामिल हुए। परीक्षा के बाद आइआइटीयन अमरेश कुमार ने छात्रों को आइआइटी की प्रंवेश परीक्षा में सफलता के टिप्स दिये। कहा, स्कूल स्तर से ही आइआइटी की तैयारी की जाए तो आगे चलकर महंगे कोचिंग संस्थान का रूख नहीं करना पड़ेगा। विद्यालय के सचिव पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि इस तरह की परीक्षा से यह पता चलता है कि बच्चों की किन विषयों में रूचि है, उस हिसाब से उन्हें करियर चुनने की सलाह दी जाती है। साथ ही इस तरह की परीक्षा में शामिल होने से बच्चों में झिझक भी खत्म होती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।