Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे ट्रैकों की बढ़ी सुरक्षा

By Edited By: Updated: Tue, 09 Sep 2014 11:13 PM (IST)
Hero Image

संवाद सूत्र, डेहरी-आन-सोन (रोहतास) : नक्सलियों के सोमवार की आधी रात से शहीद दिवस मनाने की घोषणा किए जाने के बाद से रेल सुरक्षा एजेंसिया हलकान रही। रेल मंडल द्वारा एलर्ट घोषित किए जाने के बाद रेल ट्रैकों पर विशेष सर्तकता बरती जा रही है।

नक्सलियों द्वारा रात्रि 12 बजे से मंगलवार की रात तक 24 घंटे का शहीद दिवस मनाने की घोषणा की गई है। इसे ले जीआरपी व आरपीएफ आज सतर्क रही। मुख्य ट्रेनों के आगे एडवांस इंजन पाइलट चलाए गए। ट्रैकों के अलावा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भी पेट्रोलिंग जारी है। इसके अलावा गैंगमैन व गेटमैनों को भी निगरानी करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा निगरानी करने के लिए दिया गया है। यात्री ट्रेनों में तलाशी व जांच अभियान तेज कर दिया गया है।