Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

घोषणा पर अमल नहीं, यात्री सुविधा पूर्ववत

रोहतास। घोषणा के बावजूद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बेहतर नहीं हो सकी है। न तो शॉपिंग मॉल

By Edited By: Updated: Thu, 23 Jul 2015 07:55 PM (IST)
Hero Image

रोहतास। घोषणा के बावजूद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बेहतर नहीं हो सकी है। न तो शॉपिंग मॉल का निर्माण कार्य शुरू हुए, न आदर्श श्रेणी के अनुरूप यात्री सुविधाएं मिल पाई। यात्रियों को आज भी कुव्यवस्था व कुप्रबंधन का कोपभाजन बनना पड़ता है।

रिजर्वेशन काउंटरों पर यात्रियों को कभी दलालों के चक्कर से गुजरना पड़ता तो कभी कर्मियों की लापरवाही से।

आज आएंगे डीआरएम :

मुगलसराय डिवीजन के डीआरएम विद्याभूषण शुक्रवार को गड़हनी से सासाराम तक के प्रमुख स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। अधिकारी के दौरे को ले स्थानीय रेल प्रशासन तैयारी पूरी कर ली है। स्टेशन परिसर को साफ सफाई कर उसे अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। इस दौरान वे प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधा को बेहतर बनाने की बात करेंगे। इसके पूर्व सासाराम दौरे के दौरान उन्होंने शीघ्र ही शॉपिंग मॉल के निर्माण कार्य शुरू होने व पूर्वा एक्सप्रेस जैसे कुछ ट्रेनों के ठहराव पर भी चर्चा की थी।

धरी रह गई रेल राज्यमंत्री की घोषणा :

डेढ़ माह पूर्व नए स्टेशन भवन के उदघाटन में आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की घोषणा पर अमल नहीं किया जा सका है। न तो जीर्ण शीर्ण रोहतास स्टेडियम के जीर्णाेद्धार का कार्य प्रारंभ हुए, न हीं यात्री सुविधा को बेहतर किया जा सका है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर