Move to Jagran APP

बेहतर चिकत्सक बनने के लिए अच्छा इंसान बनना जरूरी : डा. अजय

रोहतास। जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज व अस्पताल में मंगलवार की रात सृजन 2015 का आगा

By Edited By: Updated: Wed, 23 Dec 2015 07:13 PM (IST)
Hero Image
रोहतास। जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज व अस्पताल में मंगलवार की रात सृजन 2015 का आगाज किया गया। वार्षिकोत्सव में मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने जम कर धमाल मचाया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य डा. अजय कुमार, चेयरमैन गोपाल नारायण ¨सह व प्राचार्य एलपी वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अनेकता में एकता का संदेश प्रदान करने वाली भारतीय ऋतुओं व संस्कृति पर आधारित गीत व संगीत में छात्राओं ने प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। सौरभ व सुमित चौहान के एकल गीत ने भी लोगों को आकर्षित किया। नैना के एकल गीत, समृद्धि, आदित्य, सतनाम, राहुल ने भी गीत व संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डा. अजय कुमार ने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने हेतु चेयरमैन गोपाल नारायण ¨सह की प्रशंसा की। कहा कि राज्य सरकार ने 2007 में 13 मेडिकल कालेज खोलने हेतु एनओसी दिया था। जिसमें मात्र एक कालेज ही मूर्तरूप ले सका। यह ¨सह की ²ढ़ता को दर्शाता है। कहा कि बेहतर चिकित्सक बनने के लिए बेहतर इंसान बनना होगा। चेयरमैन गोपाल नारायन ¨सह ने कहा कि समाजसेवा की भावना से आठ वर्ष पूर्व जिस बीज को डाला गया वह एक पेड़ का रूप ले लिया है। अब यह कालेज सुपर स्पेसलिटी की और अग्रसर है। पीएमसीएच के व्याख्याता डा. संजय कुमार ने छात्रों को अध्ययन के बेहतर तरीकों की जानकारी दी। प्राचार्य एमएल वर्मा ने अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देने की सलाह दी। अधीक्षक डीके राय ने कार्य के प्रति ईमानदारी व नियमानुकूल कार्य करने की नसीहत दी। एमडी गो¨वद नारायण ¨सह व त्रिबिक्रम नारायण ¨सह ने कालेज व अस्पताल की गतिविधि से अवगत कराया। वहीं वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कैरम मिक्स्ड डबल में शैव्या, अंजना व राहुल राय की टीम विजयी रही। वहीं ¨सगल ग‌र्ल्स में तोसी ¨सह व स्वस्तिक तथा बॉयज में राकेश व शशांक पूर्वे विजयी रहे। बैड¨मटन ¨सगल ग‌र्ल्स में कौशिकी नारायण व आकांक्षा व बॉयज में यश कृष्णा व विशाल आनंद विजयी रहे। टेबुल टेनिस के ¨सगल ग‌र्ल्स में प्रिया सही व आकांक्षा तथा बॉयज ¨सगल में मनमोहन व गौरव मिश्र विजेता बने। जबकि डबल बॉयज में गितांशु व गौरव तथा आनंद व अंकुर तथा ग‌र्ल्स में विद्वता कश्यप व प्रोमिला दत्ता तथा प्रियंका व नेहा विजयी रही। चैस ग‌र्ल्स में दीपाली व स्वस्तिक तथा बॉयज में अमित राज सौरभ व सोनू विजेता बने। क्रिकेट मैच के विनर 2012-13 बैच व रनर 2013-14 के छात्र रहे। सभी को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।