सड़क हादसों में सात की मौत, दर्जनभर घायल
रोहतास। होली के दौरान गत दो दिनों में जिले में अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की म
By Edited By: Updated: Fri, 25 Mar 2016 07:08 PM (IST)
रोहतास। होली के दौरान गत दो दिनों में जिले में अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। शिवसागर में ट्रक से कुचलकर एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। वहीं सासाराम व डिहरी में एक-एक व बिक्रमगंज में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया है।
शिवसागर में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन घंटे से अधिक समय तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। जिससे सड़क वाहनों की कतार लगी रही। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मुआवजा की घोषणा कर सड़क जाम हटवाया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि होलिका दहन करने जा रहे उमाशंकर गुप्ता, उनके भाई विशाल गुप्ता तथा भतीजा आदित्य गुप्ता को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे तीनों की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा। सदर एसडीएम अमरेंद्र कुमार, एसडीपीओ आलोक रंजन, बीडीओ सुनील कुमार व सीओ अरशद अली के आश्वासन के बाद सड़क जाम खत्म हुआ। वहीं सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अदमापुर गांव के समीप बाइक की टक्कर में डेहरी थाना के चकिया निवासी धर्मेंद्र कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं अदमापुर निवासी धनंजय कुमार घायल हो गया। प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया। बताया जाता कि धर्मेंद्र अदमापुर में रिश्तेदार के घर आया था। वहीं बिक्रमगंज में सासाराम-आरा मुख्य सड़क पर स्कार्पियो ने धावा निवासी साइकिल सवार बैरिस्टर साह व बाइक सवार शिक्षक अर¨वद ¨सह की टक्कर मार दी। दोनों की मौत इलाज के क्रम में हो गई। अर¨वद ¨सह सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अंधार का रहने वाला था। वहीं डेहरी में भी एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में एक दर्जन लोगों को घायल होने की सूचना है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।