सर, पर्चा की जमीन से किया जा रहा बेदखल
By Edited By: Updated: Fri, 05 Apr 2013 06:48 PM (IST)
सहरसा, जाप्र: शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त के जनता दरबार में विधि व्यवस्था, इंदिरा आवास योजना, सेविका चयन, विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता आदि से संबंधित 37 आवेदन पड़े मामलों की सुनवाई करते हुए आयुक्त विमलानंद झा ने कार्रवाई के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को आवेदन भेज दिया।
जनता दरबार में सुलिन्दाबाद से टुनटुन पासवान, रामपुर से हरिबल्लभ सादा, महिषी उत्तरी के सियाराम यादव समेत कई लोगों ने दबंगों द्वारा भूदान व सरकार द्वारा दी गई पर्चा की जमीन को दबंगों द्वारा साजिश कर बेदखल किये जाने का आरोप लगाया। आयुक्त ने इस संबंध में अपर समाहर्ता को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। मधेपुरा की कौशल्या देवी ने आशा पद पर बहाली कराने, भीमनगर सुपौल की मसोमात मूर्ति देवी ने असमाजिक तत्वों द्वारा घर बनाने में तंग- तबाह करने, न्यू कालोनी की विमल देवी ने न्यायालय के आदेश के विपरीत आवंटित दुकान को बेदखल किये जाने की शिकायत की। सिमरीबख्तियारपुर की सबीना ने नाजायज तरीके से उसके निजी जमीन को हड़पने, कठडुमर के दीपक साह न प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रवृति मद की राशि हड़प जाने की शिकायत की। आयुक्त ने कार्रवाई के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को आवेदन भेज दिया। मौके पर क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी धीरेन्द्र नारायण मिश्र, कल्याण उप निदेशक अरविन्द मंडल आदि मौजूद थे।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।