Move to Jagran APP

सहरसा में एम्स निर्माण का मार्ग प्रशस्त

सहरसा: सहरसा में एम्स निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सरकार के सचिव अनिल कुमार ने सूबे के जिन 24

By Edited By: Updated: Wed, 27 Apr 2016 07:25 PM (IST)
Hero Image

सहरसा: सहरसा में एम्स निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सरकार के सचिव अनिल कुमार ने सूबे के जिन 24 जिलाधिकारियों को एम्स की स्थापना के लिए दो सौ एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है, उसमें सहरसा भी शामिल है। सचिव ने कहा है कि जमीन उपलब्ध होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार के इस पहल के लिए राजद के राष्ट्रीय युवा सचिव अजय कुमार ¨सह ने सिमरीबख्तियारपुर के विधायक दिनेश चन्द्र यादव को बधाई दिया है, जिनके नेतृत्व में एम्स स्थापना के लिए सरकार पर लगातार दबाव बनाया जाता रहा। इसमें महिषी के विधायक कबीना मंत्री डा. अब्दूल गफूर, विधायक अरुण कुमार व रत्नेश सादा ने भी अपेक्षित सहयोग किया। श्री ¨सह ने कहा कि एम्स की स्थापना से कोसी और सीमांचल के गरीबों के जानमाल की रक्षा में काफी सहुलियत होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।