एसटी-एससी छात्रों को सरकारी स्तर पर इंजीनियरिंग कालेजों में मिलेगा दाखिला
निसं, छपरा : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग की पढ़ाई में सरकार विशेष सहूलियत प्रदान करेगी। अब एसटी, एससी छात्रों को कल्याण विभाग द्वारा सरकारी स्तर से देश के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिला दिलाया जायेगा। दाखिला लेने वाले छात्रों को पढ़ाई के साथ ही छात्रवृत्ति भी दी जायेगी। जिला कल्याण विभाग इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र जमा ले रहा है। जिला कल्याण पदाधिकारी रतन कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने यह पहल शुरू की है ताकि वे भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बेहतर करें एवं कैरियर बना सकें। जानकारी के अनुसार उन्हीं छात्रों को यह सुविधा मिल सकेगी जिनकी आय सालाना दो लाख 50 हजार से कम होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र देने होंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में इंजीनियरिंग के फैकेल्टी की चर्चा भी करनी होगी। आवेदन पत्र अंतिम रूप से 27 जुलाई तक ही कल्याण विभाग में जमा लिया जायेगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर