नयागांव के खूंटहा दियारा में पांच सौ एकड़ में लगी फसलें राख
संसू, दिघवारा (सारण) : नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत अन्तर्गत खूंटहा दियारा क्षेत्र में शनिवार दोपहर भीषण आग की चपेट में आ गया। बहरहाल करीब पांच सौ एकड़ भूमि में तैयार गेहूं एवं फूल व फल से लदे परवल की फसल राख में तब्दील हो गयी। मुखिया संजू देवी एवं भाजपा नेता मनुलाल चौरसिया ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी। अग्नि शामक दस्ता के घटना स्थल पर पहुंचने की भरपूर कोशिशों के बावजूद गंगा पार नहीं जा सका। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मियों एवं पब्लिक के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों के अनुसार हासिलपुर दियारा क्षेत्र से हवा में उड़कर आयी चिंगारी ने भयंकर आग का रूप धारण कर लिया और देखते-देखते सारी फसलों को नष्ट कर दिया। किसान रसूलपुर एवं महमूदचक निवासी लक्ष्मण सिंह, रामवचन सिंह, बलवान सिंह, हरिनारायण सिंह, संजय सिंह, पारस सिंह, हरिदयाल राय, जलेश्वर सहनी, राजनारायण सहनी, जीवक्ष सिंह, सत्या सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, हरदेव सिंह, श्रवण सिंह आदि की फसलें इस अगलगी में नष्ट हो गयी। रसूलपुर एवं महमूदचक के अग्नि पीड़ित किसानों के लिए फसल क्षति मुआवजे की मांग भाजपा नेता नरेन्द्र सिंह, जिला भाजपा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, ठाकुर उदय प्रताप सिंह, राजद नेता बबलू कुमार सिंह, बैजनाथ राय, सुरेन्द्र प्रसाद राय आदि ने की है।
गड़खा में भी अगलगी में हजारों की संपत्ति हुई नष्ट