Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सिवान से बरौनी तक शीघ्र दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

By Edited By: Updated: Fri, 06 Jun 2014 07:46 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने के बाद सिवान से बरौनी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। रेलवे बोर्ड के आदेश पर सीआरएस 13 जून को छपरा-सिवान विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा से सिवान व थावे स्टेशन तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन इस पर इलेक्ट्रिकट्रेन का परिचालन शुरू करने से पहले सीआरएस का निरीक्षण जरूरी है। सीआरएस के निरीक्षण के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार सीआरएस के निरीक्षण के बाद सिवान से बरौनी तक इलेक्ट्रिक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। दो वर्षो से छपरा से बरौनी तक केवल कुछ ही मालगाडि़यों का परिचालन विद्युत पर किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो रेलवे बोर्ड के आदेश पर सीआरएस द्वारा 13 जून को छपरा से सिवान व थावे के बीच रेलवे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक डीके लाल ने बताया कि छपरा-सिवान के बीच 13 जून को सीआरएस द्वारा विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने की संभावना है।