Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बहुरेंगे पैसेंजर ट्रेनों के दिन, समय से होगा परिचालन

By Edited By: Updated: Tue, 10 Jun 2014 09:15 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, छपरा : मोदी सरकार ने रेल यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी है। पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों पर रेलवे की विशेष नजर रहेगी। पैसेंजर ट्रेनों का ससमय परिचालन करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के महाप्रबंधक केके अटल ने पैसेंजर ट्रेनों के ससमय परिचालन पर विशेष ध्यान देने की नसीहत रेलवे के अधिकारियों को दी है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सोमवार को छपरा जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद छपरा-औड़िहार रेलखंड का निरीक्षण करने के लिए हरिहरनाथ एक्सप्रेस से गए। वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने वाराणसी मंडल में चल रहे अधूरे कार्यो को निर्धारित समय के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने ट्रेनों के समय पालन पर चर्चा करते हुए कहा कि पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन में व्यापक सुधार लाने की आवश्क्ता है। पैसेंजर ट्रेनों का समय पालन सुनिश्चित कराया जाए। जिससे कि यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने में कोई असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने पैसेंजर ट्रेनों को जगह-जगह रोककर मेल एक्सप्रेस तथा मालगाड़ियों को पास कराने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि पैसेंजर ट्रेन का जो समय निर्धारित किया गया है उसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने रेल अधिकारियों को कई अतिआवश्यक निर्देश भी दिया है। बैठक में गोरखपुर व वाराणसी मंडल के वरीय रेलवे अधिकारी मौजूद थे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर