Move to Jagran APP

सोनपुर में सीआरएस ने की रेल कर्मियों से पूछताछ

By Edited By: Updated: Tue, 01 Jul 2014 07:55 PM (IST)
सोनपुर में सीआरएस ने की रेल कर्मियों से पूछताछ

जागरण संवाददाता, छपरा : सोनपुर मंडल के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर पिछले सप्ताह हुई राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) व रेलवे के वरीय अधिकारियों ने मंगलवार को रेल कर्मियों से पूछताछ की। सभी रेल कर्मियों का बयान दर्ज किया गया। इसके लिए गौतम स्थान से लेकर छपरा व गोल्डिनगंज के बीच पड़ने वाले सभी गेटमैनों व छपरा कचहरी के स्टेशन मास्टर को सोनपुर बुलाया गया था।

पिछले सप्ताह 24 जून की देर रात सवा दो बजे नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली डाउन राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह दुर्घटना पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले छपरा-गोल्डिनगंज के बीच गेट संख्या-38 सी पर हुई थी। जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई थी और करीब पांच दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे। इस मामले में रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था। रेलवे बोर्ड के आदेश पर सीआरएस जांच शुरू हो गई है। 28 जून को सीआरएस व रेलवे के वरीय अधिकारी घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद सोनपुर में रेलकर्मियों से पूछताछ की थी। उसके बाद एक जुलाई को भी इस घटना की जांच की तिथि निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि को सीआरएस पीके बाजपेयी व रेलवे तथा एसआइटी के अधिकारी सोनपुर में इस दुर्घटना की जांच की। जांच के लिए जितने रेल कर्मियों को वहां बुलाया गया था उन सभी से बारी-बारी से पूछताछ की गयी। रेल कर्मियों का बयान दर्ज किया गया। इसमें इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों से एक-एक बिन्दु पर पूछा गया। गेटमैनों से किस समय पर किस गेट से राजधानी पास की थी, राजधानी आने से पहले गेट बंद करने के लिए किसने सूचना दी। कौन सा नंबर मिला था। राजधानी के पास करने से पहले पायलट इंजन कितना पहले गुजरा था या नहीं। जहां राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उसके पहले वहां कोई दूसरा व्यक्त दिखायी पड़ा था या नहीं। इस तरह से रेल कर्मियों से कई प्रश्न पूछे गए। जांच के दौरान डीआरएम राजेश तिवारी, सीनियर डीसीएम, एसआइटी के अधिकारी सहित रेलवे के कई अधिकारी वहां मौजूद थे।