Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

छपरा व एकमा आरक्षण कार्यालय में हुई छापेमारी

By Edited By: Updated: Tue, 08 Jul 2014 11:08 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, छपरा : आरक्षण कार्यालयों में बढ़ते टिकट दलाली को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसको लेकर आरपीएफ ने सोमवार को छपरा जंक्शन, एकमा तथा मढ़ौरा स्थित आरक्षण कार्यालय में छापामारी किया। लेकिन आरपीएफ को कोई खास सफलता नहीं मिली।

जानकारी के मुताबिक आरक्षण कार्यालयों में टिकट दलाल काफी सक्रिय हो गए हैं। इसके वजह से यात्रियों को काउंटर से टिकट लेने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। दलालों की सक्रियता को देखते हुए रेलवे के वरीय अधिकारियों ने दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का आदेश आरपीएफ को दिया है। जिसको लेकर आरपीएफ के अधिकारी व जवान सादे लिबास में सभी आरक्षण कार्यालयों में दलालों के खिलाफ छापेमारी कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आरपीएफ द्वारा सोमवार को छपरा जंक्शन, एकमा तथा मढ़ौरा स्थित आरक्षण कार्यालय में छापेमारी की। बुकिंग खिड़कियों पर दलालों के बारे में यात्रियों से पूछताछ की गई। लेकिन आरपीएफ को कोई खास सफलता नहीं मिली। आरक्षण कार्यालयों में छापेमारी को देख दलालों के साथ मिली भगत रखने वाले बुकिंग लिपिकों में हड़कंप मचा हुआ था।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें