Move to Jagran APP

थम नहीं रहा चेनपुलिंग का सिलसिला

By Edited By: Published: Sat, 19 Jul 2014 08:36 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jul 2014 08:36 PM (IST)

संसू, एकमा (सारण): छपरा-सिवान रेल खंड पर चेनपुंिलंग करना मनबढ़ू छात्रों का अब शगल बन गया है। ऐसे छात्रों को रोकने में रेल प्रशासन बौना साबित हो रहा है। रेलवे सुरक्षा बल के तमाम दावों के विपरित चेनपुलिंग की घटना बढ़ती ही जा रही है। खासकर दाउदपुर से लेकर चैनवा स्टेशन तक तो एक्सप्रेस ट्रेनो का हाल पैसेंजर से भी बदतर हो जा रहा है। चेनपुलिंग की शिकार लिच्छवी, मौर्य, आम्रपाली सरीखी एक्सप्रेस ट्रेनें ज्यादा हो रही है। दस किलोमीटर की दूरी एक्सप्रेस ट्रेन को तय करने में एक घंटा से भी ज्यादा लग रहा है। शनिवार को भी लिच्छवी एक्सप्रेस व मौर्य एक्सप्रेस की चेनपुलिंग दर्जनों बार हुई। अप मौर्य एक्सप्रेस पर तो छात्रों ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया था। इसका खामियाजा सबसे ज्यादा आम दैनिक यात्रियों के साथ-साथ रिजर्वेशन करा कर दिल्ली व रांची जाने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही ट्रेन के चालक को मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों को सबसे ज्यादा आश्चर्य इस बात पर हो रहा है कि आखिर छात्रों की इस गैरकानूनी व जानलेवा हरकत को रोकने के लिए रेलवे आगे क्यों नहीं आ रहा है। इन ट्रेनों में न तो कभी जीआरपी के जवान दिखते हैं और नही आरपीएफ के । जिसका परिणाम यह हो रहा है कि चेनपुलिंग की घटना बढ़ती जा रही है। इस संबंध में पूछने पर स्थानीय स्टेशन मास्टर कुछ भी कहने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं।

स्टेशन पर कांवरिया यात्रियों की बढ़ी भीड़

संसू, एकमा (सारण): सावन माह में देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर बढ़ती जा रही है। शनिवार को एकमा रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में कांवरिया यात्री देवघर जाने के लिए पहुंचे थे। प्लेटफार्म पर हर जगह कांवरियों की भीड़ दिखाई पड़ रही थी। सावन की दूसरी सोमवारी को जल चढ़ाने के लिए शनिवार को भीड़ कुछ ज्यादा ही देखी गयी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.