Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेनों के परिचालन बाधित करने के आरोप में 50 परीक्षार्थी धराए

जागरण संवाददाता, छपरा : ट्रेनों के परिचालन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में आरपीएफ ने बुधवार को

By Edited By: Updated: Wed, 18 Mar 2015 08:06 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, छपरा : ट्रेनों के परिचालन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में आरपीएफ ने बुधवार को करीब 50 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा को देखते हुए गिरफ्तार परीक्षार्थियों को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक शहर के रेलवे गेटों पर जाम लगने के कारण ट्रेनों के परिचालन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। मैट्रिक परीक्षा शुरू होते ही रेलवे गेटों पर जाम की समस्या बढ़ गई है। बुधवार को भी जगदम कालेज स्थित रेलवे गेट, सारण एकेडमी के पास वाले रेलवे गेट पूरी तरह जाम हो गया था। जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। इसको देखते हुए आरपीएफ जवानों ने ट्रेनों के परिचालन बाधित करने के आरोप करीब 50 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि परीक्षार्थियों की जांच करने के बाद बांड भरवाकर उन्हें छोड़ा गया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा ने परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों से अपील की है कि ट्रेनों के परिचालन में बाधा उत्पन्न न करें। अन्यथा परीक्षा तो छूटेगा ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इससे छात्रों का भविष्य भी अंधकारमय हो जायेगा।