Move to Jagran APP

कौशल विकास मंत्रालय से युवाओं की मिली नई दिशा : रूडी

सारण। केन्द्र सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानदंडों के अ

By Edited By: Updated: Thu, 02 Jun 2016 08:06 PM (IST)

सारण। केन्द्र सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप 2015 की तिमाही के दौरान लोक शिकायतों के प्रभावी निराकरण, उत्कृष्ट कार्य के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय को तीसरा स्थान देते हुए गुरुवार को प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया है। विभाग के सचिव रोहित नंदन ने केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह से प्रमाण पत्र हासिल किया। इस मौके पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री सह संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि लोक शिकायतों के त्वरित व प्रभावी निष्पादन के साथ ही देश के युवाओं को दक्ष कर रोजगार व स्वरोजगार के काबिल बनाना एक मात्र लक्ष्य है। रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत के युवाओ को न केवल दक्ष बनाया जा रहा है बल्कि कौशल उन्नयन के माध्यम से उन्हें इस कदर मजबूत बना दिया जा रहा है कि वे अपना विकास कर स्वावलंबी बनने के साथ-साथ राष्ट्र को भी समृद्ध बनायें। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो देश का औद्योगिक क्षेत्र कुशल युवाओं की भारी कमी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ देश में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिनिधि बढ़ती जा रही है। देश के 32 लाख गांवों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी है। हमारा प्रयास है कि ऐसी प्रतिभाओ को उभारा जाये और औद्योगिक क्षेत्र तथा देश में बढ़ती शिक्षित बेरोजगारों की संख्या की खाई को पाटा जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।