Move to Jagran APP

जनसेवा एक्सप्रेस में धूआं निकलने से यात्रियों में अफरातफरी

सारण। छपरा-सोनपुर रेल खंड के अम्बिका भवानी व अवतारनगर स्टेशन के बीच 1

By Edited By: Updated: Thu, 31 Mar 2016 07:29 PM (IST)
Hero Image
सारण। छपरा-सोनपुर रेल खंड के अम्बिका भवानी व अवतारनगर स्टेशन के बीच 18 नंबर फाटक के समीप 15209 जनसेवा एक्सप्रेस के एक डिब्बे से अचानक धुआं निकलने से अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में चालक ने ट्रेन को रोक दिया। गेटमैन की सूझबूझ से एक हादसा टल गया। करीब आधे घंटे तक अप लाइन पर गाड़ी खड़ी रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिघवारा स्टेशन से रवाना होने के बाद जनसेवा एक्सप्रेस जब अम्बिका भवानी हाल्ट से आगे बढ़ी तक एक बोगी से चिंगारी व धुआं निकलने लगी। यह देखते ही यात्रियों हड़कंप मच गया। इसपर गेटमैन की नजर पड़ी और उसने शीघ्र ही इसकी सूचना दिघवारा स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने सोनपुर कंट्रोल को सूचित किया। सोनपुर कंट्रोल ने चालक से संपर्क कर गाड़ी को खड़ी करने का निर्देश दिया। करीब आधे घंटे के मशक्कत के बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।