Move to Jagran APP

सिवान जंक्शन पर भी रेल परिचालन ठप

By Edited By: Published: Thu, 26 Jun 2014 01:03 AM (IST)Updated: Thu, 26 Jun 2014 01:03 AM (IST)

जागरण संवाददाता, सिवान : नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन के पास मंगलवार की रात लगभग 2 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। सिवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी अप व डाउन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। हादसे के बाद सिवान जंक्शन पर भी अफरातफरी का माहौल रहा। यहां भी ट्ऱेनें नहीं पहुंची। पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेने को यात्रियों की भीड़ लगी रही। सिवान जंक्शन से यात्रा करने वालों की फजीहत हो गई। यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी। दिल्ली की ओर से विभिन्न ट्रेनों से आ रहे यात्रियों को गोरखपुर ही उतरना पड़ा। ट्रेनों को वहीं से नरकटियागंज मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जा रहा था। यही हाल मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों का रहा। उन्हें भी वहीं से नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते निकाला गया। सिवान जंक्शन पर सुबह से ही लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं पहुंची। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों में सुबह ग्यारह बजे तक सिर्फ 15610 अवध आसाम तथा 14024 दिल्ली दरभंगा प्रीमियम ट्रेन ही सिवान तक पहुंची थी। स्टेशन पर सुबह छह बजे अवध आसाम आ गई थी। इस ट्रेन को यहां से वापस मोड़कर थावे के रास्ते नरकटियागंज होते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया। इसके बाद स्टेशन पर 6.35 पर जब प्रीमियम ट्रेन आई तो इसे यहीं निरस्त कर दिया गया। उस ट्रेन के यात्रियों को भी अवध आसाम से मुजफ्फरपुर स्टेशन तक भेजा गया। प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा भी किया। ग्वालियर एक्सप्रेस को छपरा तक चलाया गया। जंक्शन पर दिल्ली सहित तमाम स्थानों से आने वाली सभी ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। सिवान जंक्शन से पंद्रह ट्रेनों को निरस्त तथा अन्य को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

----------------

निरस्त तथा रूट बदल कर जाने वाली वाली ट्रेनों की सूची

15203 निरस्त, 15210 रूट चेंज, 155022 निरस्त, 12566 रूट चेंज, 12554 रूट चेंज, 15708 डायवर्ट, 15610, 11124, 12565, 12553, 14007, 14006, 14024 प्रीमियम ट्रेन जिसे सिवान से दरभंगा के बीच निरस्त कर दिया गया। वहीं 14023 दरभंगा से सिवान के बीच निरस्त रही।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.