Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सिवान-छपरा रेलखंड पर सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन, ट्रेन रोकी

मैरवा रेलवे स्टेशन पर मजदूर की कार्य के दौरान मौत होने के बाद आसपास के लोग उग्र हो गए। रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोग सिवान-छपरा रेलखंड के मैरवा स्टेशन पर जमा हो गए।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Updated: Sat, 16 May 2015 11:20 AM (IST)
Hero Image

सिवान। मैरवा रेलवे स्टेशन पर मजदूर की कार्य के दौरान मौत होने के बाद आसपास के लोग उग्र हो गए। रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोग सिवान-छपरा रेलखंड के मैरवा स्टेशन पर जमा हो गए। ट्रेनों की आवाजाही रोक दी और नारेबाजी करने लगे।

आक्रोशित लोग मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देना की मांग कर रहे थे। इसके चलते करीब चार घंटे तक ट्रेनों का संचालन बंद रहा। करीब चार घंटे बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों की मांग पर रेलवे अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद रेलवे ट्रैक खाली हो सका। इस दौरान करीब चार घंटे तक सिवान-छपरा रेलखंड पर परिचालन बाधित रहा। रेल परिचालन बाधित होने के कारण करीब आधा दर्जन ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें