Move to Jagran APP

जमानत नहीं मिली तो कोर्ट परिसर से भागा अभियुक्त

सिवान। एक मामले में जमानत के लिए पहुंचे अभियुक्त की याचिका कोर्ट ने स्वीकार नहीं की तो पुलिस

By Edited By: Updated: Tue, 29 Mar 2016 07:26 PM (IST)
सिवान। एक मामले में जमानत के लिए पहुंचे अभियुक्त की याचिका कोर्ट ने स्वीकार नहीं की तो पुलिस व अन्य लोगों को चकमा देकर वह कोर्ट परिसर से भाग निकला। इस मामले में एसीजेएम (10) के पेशकार कुमुद रंजन ने संदेह के आधार पर अभियुक्त को जमानत कराने के आशय से आए दो अधिवक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना कांड सं.37/16 के नामजद अभियुक्त बिट्टू कुमार की जमानत की अर्जी एसीजेएम दसम की अदालत में 28 मार्च को दाखिल की गई थी। उसने खुद ही आत्मसमर्पण किया था। मामले में सुनवाई के पश्चात अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। जमानत याचिका खारिज होने के पश्चात अभियुक्त न्यायिक हिरासत में ले लिया जाता है। बताते हैं कि कागजात तैयार होने के दौरान सबकी नजरें बचाकर बिंट्टू कोर्ट से फरार हो गया। इसपर अफरातफरी मच गई। कोर्ट पेशकार कुमुद रंजन का आरोप है कि उनके द्वारा कस्टडी वारंट तैयार करने के समय अधिवक्ताओंने ही साजिशन मौका देखकर उसे भगा दिया। इस मामले को लेकर संदेह के आधार पर दो अधिवक्ताओं के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की तलाश की जा रही है। इस मामले में वकीलों पर लगे आरोपों को लेकर अधिवक्ताओं में रोष का माहौल है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।