नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस के हत्थे
राघोपुर(सुपौल),निप्र:शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के सुनहले सपने दिखा कर मोटी रकम उगाही करने वाला विकास एवं समाज कल्याण कम्प्यूटर शिक्षा योजना के जिला समन्वयक को वीरपुर डीएसपी मनोज राम के निर्देश पर राघोपुर एवं करजाईन थाना पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर प्रखंड क्षेत्र के बैरदह चौक पर शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर वीरपुर जेल भेज दिया। जानकारी अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व से जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने का सब्ज बाग दिखा कर बाल विकास एवं समाज कल्याण कम्प्यूटर शिक्षा योजना स्वयं सेवी संस्था के समन्वयक रोहन राज उर्फ प्रशांत कुमार द्वारा संस्था का जिला कार्यालय सिमराही बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक के द्वितीय तल्ला पर अपने निजी मकान में संचालित कर रहा था। रोहन राज एवं संस्था के सचिव मो. परवेज आलम द्वारा जिले के बेरोजगार युवकों से त्रिवेणीगंज, सरायगढ़, राघोपुर आदि में प्रखंड समन्वयक के नियुक्ति के लिए मोटी रकम उगाही कर नियुक्ति पत्र दिया गया। दिसबंर 2011 में जिला समन्वयक रोहन राज ने प्रत्येक प्रखंड समन्वयक से पैंतीस हजार रूपया नगद वसूली कर सुरक्षित राशि के रूप में संस्था में जमा कराया और आश्वासन दिया कि आपके द्वारा जमा किया गया रूपया मात्र छह माह के लिए जमा रहेगा। बाद में यह राशि आपको वापस कर दी जाएगी। सुखानगर निवासी नयन रंजन नन्हे एवं दस अन्य ठगी के शिकार हुए लोगों ने वीरपुर एसडीपीओ को लिखित आवेदन देकर संस्था के द्वारा की गई ठगी एवं फर्जीवाड़ा की शिकायत के आलोक में राघोपुर थाना में कांड संख्या 86/12 दर्ज किया गया एवं वीरपुर एसडीपीओ के दिशा-निर्देश पर राघोपुर एवं करजाईन थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम में संयुक्त रूप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर