Move to Jagran APP

वैशाली में आज लालू का तूफानी दौरा

By Edited By: Updated: Fri, 03 May 2013 10:34 PM (IST)
Hero Image

हाजीपुर कार्यालय, हाजीपुर

पटना के गांधी मैदान में 15 मई को आयोजित परिवर्तन रैली की व्यापक सफलता को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार चार मई को राजद सुप्रीमो वैशाली जिले का तूफानी दौरा करेंगे। हाजीपुर, लालगंज एवं भगवानपुर समेत आधा दर्जन जगहों पर उनकी सभाएं होंगी।

राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता चितरंजन गगन ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया है कि हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में शनिवार की सुबह साढे नौ बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां लोगों को परिवर्तन रैली में शामिल होने का न्यौता देने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे जनमानस को यह बताएंगे कि क्यों इस रैली का आयोजन किया गया है। सरकार की विफलताओं को उजागर कर लोगों को मुक्ति दिलाने की कोशिश है ताकि आम लोगों को न्याय मिल सके एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। श्री गगन ने बताया कि वैशाली जिले के दौरे के क्रम में राजद सुप्रीमो की दूसरी बड़ी सभा हरौली स्थित बुढ़ी मैया मंदिर परिसर में 11 बजे होगी। लालगंज के कामर्स कालेज प्रांगण में साढे बारह बजे राजद सुप्रीमो सभा को संबोधित करेंगे। वहां से जारंग, मौना चौक गोरौल होते राजद सुप्रीमो भगवानपुर पहुंचेंगे जहां दोहपर दो बजे जीए हाईस्कूल भगवानपुर पूर्वी में उनकी सभा होगी। वहां से साढे तीन बजे वे पटेढ़ा पहुंचेंगे जहां सभा को संबोधित करेंगे। अंत में वे महुआ के भदवास पहुंचेंगे जहां एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत पटना वापस हो जाएंगे। श्री गगन ने बताया कि वैशाली जिले में उनका अगला दौरा सात मई को निर्धारित है। पटना से जढ़ुआ होते वे बिदुपुर पहुंचेंगे जहां सभा को संबोधित करेंगे। सात मई को ही महनार एवं जंदाहा में भी सभाओं को संबोधित करने के उपरांत वे पटोरी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। दौरे के क्रम में राजद सुप्रीमो के साथ राजद के प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव, सांसद डा. रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, प्रतिपक्ष के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।