Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हाजीपुर जंक्शन पर किलाबंदी चेकिंग, हड़कंप

By Edited By: Updated: Wed, 29 Jan 2014 08:44 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

जिस प्रकार शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस कभी-कभी इलाके की किलाबंदी कर डालती है। ठीक उसी प्रकार बुधवार को रेलवे के अधिकारियों और टीटीई के दस्ते ने बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए हाजीपुर जंक्शन को चारों तरफ से घेर लिया। जंक्शन पर किलाबंदी कर दी गई ताकि कोई भी बेटिकट यात्री बच कर निकल नहीं सके। चप्पे-चप्पे पर तैनात टीटीई ने इस दौरान दर्जनों ट्रेनों पर चढ़ने और उतरे वाले यात्रियों के टिकट खंगाल डाले। पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब के निर्देश पर किलाबंदी चेकिंग की जा रही थी। जिसका नेतृत्व मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) संजीव कुमार शर्मा कर रहे थे। इस दौरान अलग-अलग दिशाओं में तैनात टीटीई की टीम के सदस्यों ने सुबह से शाम तक हाजीपुर जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को पकड़ने आये यात्रियों के साथ-साथ उन ट्रेनों से उतरने वाले एक-एक यात्रियों के टिकट की जांच कर डाली। पूर्व मध्य रेल के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एनके सिंह, सोनपुर रेल डिविजन के के सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक डीके भारती, डीसीआई नरेंद्र कुमार और ठाकुर यशवंत सिंह की देखरेख में सोनपुर, समस्तीपुर, मुगलसराय, धनबाद तथा दानापुर रेल डिविजन से काफी संख्या में यहां पहुंचे टीटीई के अलग-अलग दस्ते ने शाम के छह बजे तक यात्रियों की धरपकड़ की। सुबह छह बजे से ही टीटीई के दलों ने स्टेशन पर किलाबंदी करके टिकट चेकिंग शुरू कर दी थी। बड़ी संख्या में टीटीई की मौजूदगी को लेकर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। हाजीपुर जंक्शन पर विभिन्न ट्रेनों से उतरे बेटिकट यात्रियों की नजर जैसे ही उन पर पड़ी तो वे खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। परंतु उन्हें क्या मालूम की इस बार रेलवे ने उन्हें पकड़ने के लिए चारों तरफ टीटीई का पहरा लगा दिया है। लाख कोशिश के बावजूद कोई भी बेटिकट यात्री यहां से बच निकल पाने में कामयाब नहीं होता दिखाई नहीं पड़ा। रेलवे की पुख्ता व्यवस्था के आगे बेटिकट यात्रियों की एक नहीं चली और एक-एक करके सब पकड़े गये। बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए रेलवे ने सुरक्षा बल और जीआरपी के जवानों की भी तैनाती की थी। इस दौरान कुल 442 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माने के तौर पर कुल एक लाख 1 हजार 905 रुपये की वसूली की गयी। जिनमें 204 बेटिकट यात्रियों से 64 हजार 85 रुपये, अनियमित यात्रा करने वाले 92 यात्रियों से 28 हजार 970 रुपये, बिना बुक किये गये सामान लेकर चलने वाले 146 यात्रियों से 8 हजार 80 रुपये वसूले गये। टिकट चेकिंग को लेकर बुधवार को हाजीपुर जंक्शन के टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार लगी रही तथा जमकर टिकटों की बिक्री हुई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें