Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेला सरचार्ज के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाद सूत्र, हाजीपुर हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के दौरान आरक्षित-टिकटों पर पूर्व मध्य रेल के सोनपुर

By Edited By: Updated: Thu, 04 Dec 2014 12:25 AM (IST)
Hero Image

संवाद सूत्र, हाजीपुर

हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के दौरान आरक्षित-टिकटों पर पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा पर लगाये जाने वाले मेला सरचार्ज के विरूद्ध भाजपा-कला एवं संस्कृति मंच ने मोर्चा खोल दिया है। मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह साहित्यकार आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को इस संबंध में एक ज्ञापन देकर रेल-यात्रियों से सरचार्ज लेने के निर्णय पर आपत्ति जतायी है। महाप्रबंधक को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि रेलवे अपने उक्त जनविरोधी निर्णय को वापस नहीं लेता है, तो इसके विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता साधू-संन्यासियों के साथ सोनपुर रेल-मंडल प्रशासन के विरूद्ध सड़क पर उतरेंगे। साथ ही इस शोषणपूर्ण नीति के विरूद्ध न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है। आचार्य श्री पाराशर ने रेल महाप्रबंधक से सरचार्ज हटाये जाने की मांग करते हुए कहा है कि इस प्रकार का आरक्षण-सरचार्ज प्रयाग सहित देश के अन्य हिस्सों में लगाने वाले विश्व के सबसे बड़े आयोजन कुम्भ-मेला के अवसर पर भी नहीं लगाया जाता है। हरिहर क्षेत्र मेला के अवसर पर लगाया जाने वाला उक्त सरचार्ज सोनपुर रेल मंडल के कतिपय पदाधिकारियों द्वारा केंद्र की लोकप्रिय राजग-सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलोकप्रिय करने का सुनियोजित षडयंत्र बताते हुए भाजपा नेताओं ने कहा है कि रेलवे जहां एक ओर तीर्थाटन करनेवाले यात्रियों को रेल किराया में छूट देती है। वहीं धार्मिक एवं पौराणिक हरिहरक्षेत्र मेला के अवसर पर सोनपुर रेल मंडल द्वारा सरचार्ज लगाया जाना नियम के विरूद्ध है।