Move to Jagran APP

हाजीपुर में मजिस्ट्रेट चेकिंग, हड़कंप

जागरण संवाददाता, हाजीपुर सोनपुर रेल डिविजन के हाजीपुर स्टेशन पर बुधवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौ

By Edited By: Updated: Wed, 21 Jan 2015 10:09 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

सोनपुर रेल डिविजन के हाजीपुर स्टेशन पर बुधवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान विभिन्न ट्रेनों में अनियमित व बिना टिकट यात्रा करते 237 यात्रियों को पकड़ा गया। टिकट चेकिंग कर्मियों ने विभिन्न ट्रेनों से यहां उतरे और चढ़ने आए यात्रियों के टिकट चेक किये। दर्जनों की संख्या में टीटीई को देखकर बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।

सोनपुर रेल डिविजन के डीआरएम राजेश तिवारी एवं सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के निर्देश पर छपरा- हाजीपुर-सोनपुर-मुजफ्फरपुर तथा वाया शाहपुर पटोरी-बरौनी रेल सेक्शन पर चलने वाली विभिन्न एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की टिकट जांच की गयी। इस दौरान कुल 237 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना के तौर पर 53 हजार 305 रुपये की वसूली की गयी।

पूर्व मध्य रेल के डिप्टी सीसीएम परियोजना एके बंसल और सोनपुर रेल डिविजन के एसीएम (टिकट चेकिंग) डीके भारती अभियान टिकट चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। हाजीपुर जंक्शन के प्रवेश और निकास द्वार के अलावा चारों तरफ तैनात टीटीई समेत यात्रियों की धर-पकड़ के लिए काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी थी। इस दौरान 101 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना के तौर पर 31 हजार 325 रुपये की वसूली की गयी। वहीं 56 यात्रियों को अनियमित रूप से यात्रा करते हुए पकड़ा गया। जिनसे 19 हजार 150 रुपये की वसूली की गयी। इसके अलावा बिना बुक किये हुए सामान लेकर चलने के आरोप में 49 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना के तौर पर दो हजार 820 रुपये की वसूली की गयी। जबकि मौके पर किराया की राशि नहीं देने वाले 31 यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बस रेड टिकट जांच अभियान में एसीएम स्क्वायड के प्रभारी शिवजी पासवान, सोनपुर छापा दल के प्रभारी गिरीश कुमार, स्क्वायड वन मुजफ्फरपुर के प्रभारी प्रदीप कुमार, आईसीपी स्क्वायड मुजफ्फरपुर के प्रभारी उमाशंकर प्रसाद सिंह अपने दल-बल के साथ जुटे थे। सोनपुर और हाजीपुर में इससे पहले पांच और छह जनवरी को चलाये गये टिकट जांच अभियान के दौरान 313 यात्री पकड़े गये थे। साथ ही 20 जनवरी को भी मुजफ्फरपुर में अभियान चलाकर 290 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे जुर्माना के तौर पर लगभग 70 हजार रुपये की वसूली की गयी। सोनपुर रेल डिविजन में लगातार चलाये जा रहे टिकट जांच अभियान को लेकर बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।