कार्यकर्ताओं के साथ वैशाली में रात गुजारेंगे लालू
By Edited By: Updated: Wed, 13 Jun 2012 01:11 AM (IST)
हाजीपुर, कार्यालय, हाजीपुर
गांधी की कर्म भूमि से शुरु राजद की चंपारण-मगध यात्रा गुरूवार को वैशाली पहुंचेगी। पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ लालू प्रसाद चंपारण व मुजफ्फरपुर जिला से गुजरते हुए 14 जून की शाम वैशाली पहुंचेगी। यहां वे कार्यकर्ताओं के साथ रात्रि विश्राम करेंगे। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श होगा। इस यात्रा के बहाने लालू प्रसाद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करेंगे। यात्रा के बारे में पूरी जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता चितरंजन गगन ने मंगलवार को कहा कि इस यात्रा में लालू जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण-पूर्वी चंपारण एवं मुजफ्फरपुर जिलों के दर्जनों स्थानों को स्पर्श करती हुयी यह यात्रा 14 जून की संध्या वैशाली जिले में प्रवेश करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ऐतिहासिक वैशाली में ही रात्रि विश्राम करेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद यह यात्रा पन्द्रह जून की सुबह से वैशाली जिले के ऐतिहासिक स्थलों को स्पर्श करते हुए आगे बढ़ेगी। पन्द्रह जून को जिले में तीन स्थानों पर आम सभा का आयोजन किया गया है। वैशाली विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुररत्ती, लालगंज के गंडक प्रोजेक्ट के आइबी मैदान एवं हाजीपुर के हरौली बुढि़या माई हाट पर आमसभा का आयोजन किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से लालू प्रसाद आम आदमी को वर्तमान नीतीश सरकार की जन विरोधी रवैये से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि पन्द्रह को ही यात्रा यहां से पटना के लिए रवाना हो जाएगी। श्री गगन ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में जुट गये हैं। वैशाली में 100 से अधिक स्थानों पर लालू प्रसाद का स्वागत किया जाएगा।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।