रेल पुल को लेकर शहीद का मना शहादत दिवस
वैशाली। दीघा-सोनपुर रेल पुल के मांग को लेकर वर्ष 1996 में हुए आंदोलन के दौरान शहीद अभिष
By Edited By: Updated: Tue, 19 Jul 2016 09:05 PM (IST)
वैशाली। दीघा-सोनपुर रेल पुल के मांग को लेकर वर्ष 1996 में हुए आंदोलन के दौरान शहीद अभिषेक का 20 वॉ शहादत दिवस मंगलवार को यहां के एकता भवन में मनाया गया। सारण प्रमंडल विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनपुर के विधायक डा. रामानुज प्रसाद ने कहा कि आज जिस नवनिर्मित दीघा-सोनपुर रेल पुल पर गाड़ियों का परिचालन हो रहा है, उसके लिए अभिषेक की आहुति को सदैव याद किया जायेगा। यह उसके शहादत का ही परिणाम है कि यह पुल निर्मित हुआ।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने इस पुल का नाम शहीद अभिषेक के नाम पर रखे जाने का आश्वासन दिया था पर अफसोस कि आज तक ऐसा नहीं हो सका। समिति के संयोजक सह विधायक प्रसाद ने इस पुल का नामकरण शहीद अभिषेक के नाम पर रखे जाने की मांग सरकार से की। उन्होंने हरिहरनाथ एक्सप्रेस, मौर्यध्वज एक्सप्रेस तथा श्रमिक एक्सप्रेस को सोनपुर से चलाए जाने की मांग रेल प्रशासन से की। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ¨सह ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महासचिव सुधीर कुमार राय, शैलेन्द्र राम, कृष्णा राय, प्रो.डा. वीरमणी राय, शंभू चौरसिया, गजेन्द्र राय, मनोज यादव आदि ने शहीद को श्रद्धाजंलि अर्पित की।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।