इस बार 32 दिनों का होगा हरिहर क्षेत्र मेला
पेज छह की लीड - सोनपुर मेला समिति की पहली बैठक आयोजित - कई प्रकार के खेल का भी हो
By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Aug 2017 07:55 PM (IST)
पेज छह की लीड
- सोनपुर मेला समिति की पहली बैठक आयोजित - कई प्रकार के खेल का भी होगा आयोजन - मेले के प्रत्येक प्रमुख स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा
फोटो- 12 संवाद सहयोगी, सोनपुर : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का उदघाटन इस बार 2 नवंबर को तथा समापन 3 दिसंबर को किया जाएगा। इस बार यह मेला 32 दिनों तक चलेगा। इसकी पौराणिक परंपरा को सुरक्षित रखते हुए इसे आधुनिक और आकर्षक लुक दिया जाएगा। मेला में नौका दौड़, दंगल, वाटर सर्फिंग, वाटर के¨नग सहित विभिन्न प्रकार के खेल व प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को सोनपुर अनुमंडल सभागार में आयोजित सोनपुर मेला समिति की पहली बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सारण डीएम हरिहर प्रसाद ने की।
उन्होंने कहा कि मेला की सारी तैयारियां उदघाटन के पूर्व कर ली जाएगी। बैठक में विश्वस्तरीय मेला का उदघाटन राष्ट्रपति से कराए जाने का प्रस्ताव मेले के गैर सरकारी सदस्य राम विनोद ¨सह ने रखा। उन्होंने मेले के दौरान बाबा हरिहर नाथ मंदिर के समीप आयोजित होने वाले रामायण मंचन के पिछले दो वर्ष से बंद होने की चर्चा करते हुए इसे पुन: चालू कराने की मांग की। बैठक में जानकारी दी गई कि राजस्व विभाग ने पुन: दो वर्ष के लिए सोनपुर मेला के आयोजन की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किया है। प्रकाश तथा विधि व्यवस्था व सुरक्षा जिला प्रशासन के जिम्मे जबकि अन्य प्रबंध की जवाबदेही पर्यटन विभाग की होगी। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में साफ-सफाई, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, निर्बाध बिजली आपूर्ति, स्नान घाटों की बैरिके¨डग तथा गोताखोर व यातायात नियंत्रण, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, मेले के प्रत्येक प्रमुख स्थल पर सीसीटीवी कैमरा व अतिरिक्त पुलिस गश्ती की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर कला एवं संस्कृतिक विभाग के निदेशक सत्य प्रकाश, सारण के डीडीसी सुनील कुमार, सोनपुर एसडीओ सुधीर कुमार तथा सोनपुर व हाजीपुर के डीसीएलआर, सोनपुर डीएसपी पंकज कुमार शर्मा, सोनपुर नगर पंचायत की उपाध्यक्ष पुनीत ¨सह, राम विनोद ¨सह, ¨बदु ¨सह, रामबालक ¨सह, रामबाबू राय, मनोज कुमार राय, राजीव मुनमुन आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।